BMC Election: समाजवादी पार्टी (सपा) ने महाराष्ट्र में होने वाले आगामी निकाय चुनाव में अकेले उतरने का फैसला किया है. राज्य अध्यक्ष अबू आजमी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि सपा पूरे महाराष्ट्र में चुनाव लड़ेगी, जबकि मुंबई में 150 सीटों पर उम्मीदवार उतारे जाएंगे. उन्होंने कहा कि मुंबई के स्लम क्षेत्रों में आज भी लोगों को साफ पानी तक नहीं मिल रहा, जिसे सपा प्रमुख मुद्दा बनाएगी.
कांग्रेस केवल लेना जानती, देना नहीं…
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आजमी ने कहा कि कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टी केवल लेना जानती है, देना नहीं. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेतृत्व की कमी से जूझ रही है और उसे संगठनात्मक सुधार की आवश्यकता है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि यदि गठबंधन ठीक से चलता तो परिणाम भी बेहतर आते, लेकिन कांग्रेस सपा को बैठकों में शामिल तक नहीं करती.
‘सपा किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी’
अबू आजमी ने सपा को किसानों, मजदूरों और दबे-कुचले लोगों की आवाज बताया. उन्होंने कहा कि पार्टी धर्म की राजनीति नहीं करती और वंचितों, दलितों व पिछड़ों के हक के लिए लड़ती रही है. उन्होंने बीएमसी में आरक्षण नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि नगरसेवकों की सीटों का आरक्षण कम से कम एक साल पहले घोषित होना चाहिए ताकि उम्मीदवार तैयारी कर सकें.
उन्होंने साफ कर दिया कि सपा इस बार किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी. 20 नवंबर से टिकट आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी और पार्टी सभी 150 उपयुक्त सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि पहले कांग्रेस ने बिना बातचीत के केवल दो सीटें छोड़ी थीं.
एमएनएस ने उत्तर भारतीयों का अपमान किया
अजमी ने फंड वितरण में भेदभाव का भी आरोप लगाया और कहा कि शिंदे और अजीत पवार के पास जाने वालों को अधिक फंड मिलता है, जबकि शिवाजी नगर-गोवंडी जैसे क्षेत्रों को सबसे कम सहायता मिलती है. एमएनएस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी ने उत्तर भारतीयों का अपमान किया था और उनके साथ जाने वाली पार्टियों को नुकसान उठाना पड़ेगा.
किन वजहों से हम्पी नहीं आ रहे विदेशी पर्यटक? आंकड़े देख चौंक जाएंगे आप

