Aaj Ka Mausam: देश भर के कई राज्यों में इन दिनों मानसून सक्रिय है, जिसके चलते भारी बारिश हो रही है। उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसे देखते हुए लोगों को बेवजह बाहर निकलने से मना किया गया है। मूसलाधार बारिश के कारण कई राज्यों में सड़कें, दुकानें और बाजार पानी से भर गए हैं। कई जगहों पर बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। मौसम विभाग ने 2 अगस्त तक बारिश को लेकर अलर्ट रहने की चेतावनी दी है।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने सोमवार 28 जुलाई 2025 को दिल्ली में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान तापमान 27-35 डिग्री सेल्सियस तक पहुँचने की संभावना है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता भी मध्यम श्रेणी में है। आईएमडी के अनुसार, सोमवार 28 जुलाई 2025 को राजधानी में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान बिजली भी चमक सकती है। दिल्ली में रोहिणी समेत पीतमपुरा, बादली, मुंडका, पश्चिम विहार, लक्ष्मी नगर, पंजाबी बाग, मदर डेयरी और नरेला में हल्की बारिश हो सकती है।
Delhi NCR Weather: आसमान से कब बरसेगा सुकून? Noida-Faridabad तक…झेलनी पड़ रही उमसभरी गर्मी, Delhi-NCR में इस दिन से होगी बारिश
उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने सोमवार 28 जुलाई 2025 को मुजफ्फरनगर, हापुड़, रामपुर, सहारनपुर, बिजनोर, मेरठ, सीतापुर, खीरी, झांसी, जालौन, बुलन्दशहर, संभल, बरेली, हमीरपुर, सिद्धार्थनगर, महामायानगर, कन्नौज, हरदोई, कानपुर देहात, ज्योतिबा फुले नगर और पीलीभीत में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, आईएमडी ने पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीवान, सारण, बेगुसराय में भारी बारिश और बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया है। बिहार में मधेपुरा, जहानाबाद, लखीसराय, मुंगेर, पटना, सीतामढी, दरभंगा, समस्तीपुर और नालंदा।
पहाड़ी राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र के नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। गढ़वाल क्षेत्र के टिहरी, पौड़ी और देहरादून में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने कांगड़ा, शिमला, किन्नौर, कुल्लू, हमीरपुर, मंडी और सिरमौर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

