Categories: देश

Aadhaar Card Update Rule : 1 नवंबर से घर बैठे अपडेट होगा आधार, बस इस चीज के लिए जाना होगा सेंटर, जानें पूरी जानकारी

Aadhaar Card Update Rule : आने वाली 1 तारीख यानी 1 नवंबर से आधार के नियमों में बदलाव होगा. अब नाम, पता, जन्मतिथि व मोबाइल ऑनलाइन बदले जा सकेंगे बिना डॉक्युमेंट के.

Published by sanskritij jaipuria

Aadhaar Card Update Rule : आधार कार्ड आज हर नागरिक के लिए जरूरी दस्तावेज बन चुका है. बैंकिंग, टैक्स, सरकारी योजनाओं और पहचान से जुड़ी हर प्रक्रिया में इसकी जरूरत होती है. ऐसे में इसका KYC अपडेटेड रखना बहुत जरूरी है. सरकार ने अब आधार अपडेट की प्रक्रिया को और आसान बना दिया है.

1 नवंबर 2025 से आधार कार्ड की जानकारी अपडेट करना पहले से ज्यादा आसान हो जाएगा. अब यूजर्स अपने नाम, पता, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां ऑनलाइन अपडेट कर सकेंगे वो भी बिना किसी डॉक्युमेंट अपलोड किए. UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) अब आपके डेटा को सरकारी डेटाबेस जैसे PAN, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और स्कूल रिकॉर्ड के जरिए खुद ही वेरिफाई करेगा. केवल बायोमेट्रिक अपडेट (जैसे फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन) के लिए ही आधार केंद्र पर जाना होगा.

Aadhar Card Update Fees : आधार अपडेट फीस में बदलाव

UIDAI ने 1 अक्टूबर 2025 से आधार अपडेट फीस में बदलाव किया है:

 डेमोग्राफिक अपडेट (नाम, पता, DOB, मोबाइल, ईमेल): ₹75 (पहले ₹50)
 बायोमेट्रिक अपडेट (फोटो, फिंगरप्रिंट, आईरिस): ₹125 (पहले ₹100)

 बच्चों के लिए:

 5–7 और 15–17 वर्ष के बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट फ्री रहेगा.
 7–15 साल के बच्चों के अपडेट भी सितंबर 2026 तक फ्री हैं.
 ऑनलाइन अपडेट फ्री रहेंगे (जून 2026 तक).

Related Post

PAN-Aadhaar लिंक करना जरूरी

सभी पैन कार्ड्स को 31 दिसंबर 2025 तक आधार से लिंक कराना अनिवार्य है. अगर आपने ऐसा नहीं किया तो 1 जनवरी 2026 से PAN निष्क्रिय (Deactivate) हो जाएगा. इससे म्यूचुअल फंड, डिमैट अकाउंट और टैक्स सेविंग निवेश में दिक्कत आ सकती है.

आसान होगा ई-KYC और सुरक्षा बढ़ेगी

UIDAI और NPCI ने ऑफलाइन KYC और Aadhaar e-KYC Setu जैसी नई सुविधाएं शुरू की हैं.
अब बैंक और NBFC बिना पूरा आधार नंबर मांगे ग्राहक की पहचान कर सकेंगे.
केवल एक्टिव और वैध आधार नंबर ही मान्य होंगे.
डुप्लिकेट या अमान्य आधार नंबर होने पर बैंकिंग या निवेश सेवाएं रोकी जा सकती हैं.

1 जनवरी 2026 से नए नियम लागू

 Aadhaar Enabled Payment System (AePS) में धोखाधड़ी रोकने के लिए नए KYC नियम लागू होंगे.
 डाकघर खातों (RD, PPF, NSC) को अब आधार e-KYC से खोला जा सकेगा.
 अगर आपका आधार पुराना या अनलिंक्ड है, तो जमा-निकासी रुक सकती है.

आधार धारकों के लिए जरूरी कदम

1. UIDAI वेबसाइट या mAadhaar ऐप से अपना आधार स्टेटस चेक करें.
2. आयकर विभाग की वेबसाइट पर PAN–Aadhaar लिंकिंग की जांच करें.
3. बैंक और निवेश खातों में KYC अपडेट रखें.
4. ग्रामीण क्षेत्र के लोग नजदीकी सहकारी बैंक या आधार सेवा केंद्र से मदद लें.

इन बदलावों के बाद आधार अपडेट करना न केवल आसान बल्कि ज्यादा सुरक्षित और तेज हो जाएगा.

 

sanskritij jaipuria

Recent Posts

Salman Khan ने नहीं काटा विवेक ओबेरॉय का पत्ता, जानें क्या है इंडस्ट्री छोड़ने की असली वजह?

Vivek Oberoi: विवेक ओबेरॉय अपनी एक्टिंग स्किल के लिए जानी जाती है. मगर उन्होंने अचानक…

January 20, 2026

Rath Saptami 2026: जनवरी में इस दिन मनाई जाएगी रथ सप्तमी, जानें इस दिन का महत्व और शुभ मुहूर्त

Rath Saptami 2026: रथ सप्तमी का पर्व ग्रहों के राजा सूर्य देव को समर्पित है.…

January 20, 2026