Chhangur Baba Case: जैसे ही यूपी के बलरामपुर से चार छात्राएं लापता हुईं वैसे ही इलाके में दहशत फ़ैल गई। आपको बता दें ये चारों छात्राएं एक ही गांव की रहने वाली हैं। वहीँ, गुरुवार 24 जुलाई को स्कूल के लिए निकलीं छात्राएं जब शाम तक नहीं लौटे तो परिजनों ने उनको ढूंढ़ना शुरू कर दिया। जब चारों छात्राओं का कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने शुक्रवार को पुलिस को सूचना दी। चारों छात्राओं की उम्र 16 से 17 साल के बीच है बताई गई है। वहीँ गुरुवार को स्कूल जाते समय तीन छात्राएं यूनिफॉर्म में थे जबकि चौथी छात्रा स्कूल ड्रेस में नहीं था। चार छात्राओं के लापता होने की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। वहीँ एसपी विकास कुमार ने जानकारी दी कि लापता छात्राओं की तलाश के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं। एसपी ने ये भी कहा कि सीसीटीवी फुटेज से कुछ अहम सुराग मिले हैं और लापता छात्राओं को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।
कहीं छांगुर बाबा तो नहीं?
पुलिस के बीच अफरा तफरी इसलिए मची हुई है क्यूंकि ये वो इलाका हैं जहाँ से छांगुर बाबा को गिरफ़्तार किया गया है। जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा गरीब, मजदूर और असहाय लोगों को बहला-फुसलाकर इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबुर करते थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें, छांगुर बाबा पर विदेशी फंडिंग के ज़रिए गरीब, असहाय और युवतियों का ब्रेनवॉश करके उन्हें जबरन इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर करने जैसे कई आरोप हैं।
UP Weather Today: आसमान में दिखेगा बादलों का कहर! UP में होगी भयंकर बारिश, IMD ने दी चेतावनी
धर्म परिवर्तन के लिए करते हैं मजबूर
यूपी एटीएस की जाँच में पता चला है कि इस गिरोह को अलग-अलग जातियों और धर्मों की लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराने के लिए लाखों रुपये दिए जाते थे। जाँच में पता चला है कि इस गिरोह को पंडित, राजपूत और सिख लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराने के लिए 15-16 लाख रुपये, ओबीसी जातियों की लड़कियों के लिए 10-12 लाख और बाकी के लिए 8-10 लाख रुपये दिए जाते थे। वहीँ अब छात्राओं के गायब होने से हड़कंप इसलिए मच गया क्यूंकि छांगुर बाबा के ही इलाके से ये लड़के गायब हुए हैं और अब पुलिस हर पहली से इस मामले की जांच में जुट गई है।

