Categories: देश

Bihar Assembly Elections 2025: पीसी के दौरान ECI ने क्या-क्या कहा ? जानें पूरी डिटेल

Bihar Assembly Elections 2025:मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे और नतीजे 14 नवंबर को आएंगे.

Published by Divyanshi Singh

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान कर दिया है.मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा. नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, “चुनाव आयोग बिहार के मतदाताओं को बताना चाहता है कि हम कानून-व्यवस्था बनाए रखते हुए पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे. कुल मतदाताओं की संख्या 7.43 करोड़ है, जिनमें लगभग 14 लाख पहली बार मतदान करने वाले मतदाता शामिल हैं.”

Related Post

पीसी के दौरान ECI ने क्या क्या कहा

  • 2 चरणों में होगा मतदान.पहले चरण में 6 नवंबर दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होगा.
  • 6 नवंबर को 121 सीटों वोटिंग होगी.11 नवंबर को 122 सीटों वोटिंग होगी.
  • 14 नवंबर को नतीजे आएंगे
  • पीसी के दौरान चुनाव आयोग ने कहा कि अगर किसी का नाम छूट गया हो तो नामांकन के 10 दिन पहले तक वो अपना नाम जुड़वा सकता है.
  • नामांकन फाइल के बाद कोई भी नाम जोड़ा नहीं सकता है.
  • 24 जून से वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण किया गया. 30 सितंबर को आखिरी मतदाता सूची जारी हुई
  • चुनाव आयोग ने कहा कि इस बार बिहार चुनाव सुगम और सरल होंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्ण पारदर्शी तरीके के चुनाव होंगे.
  • फेक न्यूज पर कड़ी नजर रखी जाएगी.
  • बिहार चुनाव में 17 नई पहल की गई है.
  • किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं होगा

243 विधानसभा सीटों में

  • 203- सामान्य
  • ST-02
  • SC-38

बिहार में कितने वोटर्स

  • बिहार में 3.92 करोड़ पुरुष मतदाता हैं.
  • बिहार में 3.40 करोड़ महिला वोटर
  • बिहार में 14 लाख फर्स्ट टाइम वोटर्स
  • 14 हजार वोटर्स 100 साल से ऊपर के हैं

बूथ पर होंगे ये इंतजाम

  • हर बूथ पर वेब कास्टिंग होगी
  • हर केंद्र पर 1200 से ज्यादा वोटर नहीं होंगे
  • दिव्यांगों को फॉर्म 20 के जरिए होम वोटिंग की सुविधा
  • बिहार चुनाव के लिए 90,412 पोलिंग स्टेशन
  • पोलिंग रूम के बाहर मोबाइल सेंटर होगा
  • पोलिंग सेंटर तक मोबाइल ले जा सकते हैं

वोटर कार्ड को लेकर जानकारी

  • SIR के 15 दिनों के अंदर वोटर कार्ड मिले.
  • चुनाव आयोग के 40 ऐप्स
  • नई एंट्री, नए पते को वोटर्स को नई कार्ड
  • ECINET में सभी 40 ऐप्स एक ही जगह
  • ECINET पर चुनाव की सभी जानकारी होगी
  • EVM में उम्मीदवारों की रंगीन फोटो होगी
  • सीरियल नंबर भी अब ज्यादा स्पष्ट होगा
  • EVM के लास्ट दो राउंड से पहले पोस्टल बैलट की गिनती अनिवार्य होगा
  • बिहार चुनाव में वोटर हेल्प लाइन नंबर 1950
  • ECINET के जरिए BLO से बात कर सकते हैं

हर विधानसभा क्षेत्र के लिए पर्यवेक्षक

  • चुनाव पर्यवेक्षक बाहरी राज्यों के होंगे
  • सभी 243 सीटों पर पर्यवेक्षक नियुक्त होंगे
  • पर्यवेक्षकों के नाम औरनंबर ECINET पर होंगे

243 विधानसभा सीटों पर कब होंगे चुनाव?

जिलों के नाम विधानसभा सीटें वोटिंग की तारीख
पटना पटना (14 सीटें) मसौढ़ी (SC), पालीगंज, बिक्रम, मनेर, फुलवारीशरीफ (SC), दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, बाढ़, मोकामा, दानापुर, बख्तियारपुर 6 नवंबर
नालंदा नालंदा (7 सीटें)- हरनौत, अस्थावां (SC), इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा, राजगीर (SC), बिहारशरीफ 6 नवंबर
गया गया (10 सीटें)- बेलागंज, गया टाउन, गया टाउन (SC), बोधगया (SC), टिकारी, शेरघाटी, बाराचट्टी (SC), अतरी, इमामगंज (SC), गुरुआ 11 नवंबर
भोजपुर भोजपुर (7 सीटें)- आरा, अगिआंव (SC), शाहपुर, बरहरा, जगदीशपुर, तरारी, संदेश 6 नवंबर
बक्सर बक्सर (4 सीटें)- बक्सर, डुमरांव, राजपुर (SC), ब्रह्मपुर 6 नवंबर
कैमूर कैमूर (4 सीटें)- चैनपुर, मोहनिया (SC), भभुआ, रामगढ़ 11 नवंबर
रोहतास रोहतास (7 सीटें)- डेहरी, काराकाट, नासरीगंज, दिनारा, संजय गांधी नगर (SC), सासाराम, चेनारी (SC) 11 नवंबर
औरंगाबाद औरंगाबाद (6 सीटें)- ओबरा, नवीनगर, कुटुम्बा (SC), औरंगाबाद, रफीगंज, गुरुआ 11 नवंबर
अरवल अरवल 1 सीट 11 नवंबर
जहानाबाद जहानाबाद (3 सीटें)- जहानाबाद, मखदूमपुर (SC), घोसी 11 नवंबर
नवादा नवादा (6 सीटें)- हिसुआ, नवादा, गोविंदपुर (SC), वारसलीगंज, रजौली (SC), सिरदला 11 नवंबर
शेखपुरा शेखपुरा (2 सीटें)- बरबीघा, शेखपुरा 6 नवंबर
लखीसराय लखीसराय (2 सीटें)- लखीसराय, सूर्यगढ़ा 6 नवंबर
बेगूसराय- बेगूसराय (7 सीटें)- चेरिया बरियारपुर, बखरी (SC), तेघरा, मटिहानी, बेगूसराय, बछवाड़ा, सावे 6 नवंबर
खगड़िया खगड़िया (4 सीटें)- परबत्ता, बेलदौर, अलौली (SC), खगड़िया 6 नवंबर
मुंगेर मुंगेर (4 सीटें)- जमालपुर, मुंगेर, तारापुर, सूर्यगढ़ा 6 नवंबर
भागलपुर भागलपुर (5 सीटें)- गोपालपुर, पीरपैंती (SC), भागलपुर, सुल्तानगंज, कहलगांव 11 नवंबर
बांका बांका (4 सीटें)- बांका, अमरपुर, कटोरिया (ST), धोरैया (SC) 11 नवंबर
जमुई जमुई (4 सीटें)- सिकंदरा (SC), जमुई, झाझा, चकाई 11 नवंबर
मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर (9 सीटें)- सकरा (SC), मुजफ्फरपुर, कुढ़नी, गायघाट, पारू, बरूराज, बोचहा (SC), औराई, कटरा 6 नवंबर
सीतामढ़ी सीतामढ़ी (7 सीटें)- बथनाहा (SC), परिहार, सुरसंड, रीगा, सीतामढ़ी, रननी, बाजपट्टी 11 नवंबर
शिवहर शिवहर (1 सीट)- शिवहर 11 नवंबर
दरभंगा दरभंगा (10 सीटें)- घनश्यामपुर, बेनीपुर, अलिनगर, दरभंगा ग्रामीण (SC), दरभंगा, हायाघाट, बहादुरपुर, जाले, मनीगाछी, सिंहवाड़ा 6 नवंबर
मधुबनी मधुबनी (10 सीटें)- खजौली, लौकहा, झंझारपुर, जयनगर, बिस्फी, माधवपुर, बाबूबरही, फुलपरास, बासोपट्टी, बेनीपट्टी 11 नवंबर
सुपौल सुपौल (5 सीटें)- त्रिवेणीगंज (SC), छातापुर, निर्मली, सुपौल, पिपरा 11 नवंबर
सहरसा सहरसा (4 सीटें)- सिमरी बख्तियारपुर, सोनबरसा (SC), महिषी, सहरसा 6 नवंबर
मधेपुरा मधेपुरा (4 सीटें)- आलमनगर (SC), बिहारीगंज, मधेपुरा, सिंहेश्वर (SC) 6 नवंबर
पूर्णिया पूर्णिया (6 सीटें)- कसबा, बनमनखी (SC), रूपौली, धमदाहा, पूर्णिया, बायसी 11 नवंबर
अररिया अररिया (6 सीटें)- नरपतगंज, रानीगंज (SC), फारबिसगंज, अररिया, जोकीहाट, सिकटी 11 नवंबर
कटिहार कटिहार (6 सीटें)- बरारी, कोढ़ा, कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर 11 नवंबर
किशनगंज किशनगंज (4 सीटें)- ठाकुरगंज, किशनगंज, बहादुरगंज, कोचाधामन (SC) 11 नवंबर
सीवान सिवान (8 सीटें)- दरौली (SC), रघुनाथपुर, दरौंदा, सिवान, जीरादेई, दरौंदा, महाराजगंज, बड़हरिया 6 नवंबर
गोपालगंज गोपालगंज (6 सीटें)- कटया, बैकुंठपुर, भोरे (SC), हथुआ, गोपालगंज, कुचायकोट 6 नवंबर
सारण सारण (8 सीटें)- तरैया, परसा, सोनपुर, छपरा, गरखा (SC), अमनौर, मरहौरा, एकमा 6 नवंबर
वैशाली वैशाली (7 सीटें)- महुआ, लालगंज, वैशाली, पातेपुर (SC), हाजीपुर, राघोपुर, राजापाकड़ 6 नवंबर
समस्तीपुर समस्तीपुर (10 सीटें)- रोसड़ा (SC), समस्तीपुर, मोरवा, सरायरंजन, उजियारपुर, वारिसनगर, हसनपुर, सखौरा, शिवाजीनगर, बिथान 6 नवंबर
पूर्वी चंपारण पूर्वी चंपारण (12 सीटें)- गोविंदगंज, केसरिया, चकिया (SC), पिपरा, मढौरा, सुगौली, रक्सौल, मोतिहारी, हरसिद्धि (SC), अरेराज, ढाका, कल्याणपुर 11 नवंबर
पश्चिमी चंपारण पश्चिम चंपारण (9 सीटें)- बगहा, लौकरिया (SC), रामनगर (SC), नरकटियागंज, बैरिया, चनपटिया, सिमरिया, मैनाटांड़, बेतिया 11 नवंबर
कुल- 38 जिले कुल- 243 विधानसभा मतगणना की तारीख- 14 नवंबर

कुछ ही घंटों में होगा बिहार चुनाव की तारीखों का एलान, जानें कितने बजे चुनाव आयोग करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

Divyanshi Singh
Published by Divyanshi Singh

Recent Posts

Nitin Nabin: नितिन नबीन की ताजपोशी से BJP का क्या है मास्टरप्लान? यहां समझें पूरा समीकरण

BJP President: नवीन ने कल, 19 जनवरी को अध्यक्ष पद के लिए अपना नॉमिनेशन फाइल…

January 20, 2026

Khushi Mukherjee Controversy: 100 करोड़ रुपये के मानहानि मामले पर खुशी मुखर्जी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कुछ गलत मंशा नहीं..!

Khushi Mukherjee Controversy: सोशल मीडिया पर चल रहे विवाद पर अब खुशी मुखर्जी ने चुप्पी…

January 20, 2026

Viral Video: 19 मिनट और 7 मिनट के बाद कर्नाटक के अफसर के वायरल वीडियो से हड़कंप, देशभर में हो रही बदनामी

karnataka officer Obscene videos: कर्नाटक पुलिस के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस DGP (सिविल राइट्स एनफोर्समेंट)…

January 20, 2026

Salman Khan ने नहीं काटा विवेक ओबेरॉय का पत्ता, जानें क्या है इंडस्ट्री छोड़ने की असली वजह?

Vivek Oberoi: विवेक ओबेरॉय अपनी एक्टिंग स्किल के लिए जानी जाती है. मगर उन्होंने अचानक…

January 20, 2026