Sex Drive Increase in Winters: सर्दियों का मौसम रोमांटिक और सुकून से भरा माना जाता है. इस मौसम में ठंडी हवाओं के बीच पार्टनर के करीब रहने की चाह अपने आप में माहौल बना देती है, जिससे सेक्सुअल इच्छा यानी लिबिडो बढ़ जाता है. सर्दियों में सेक्स इच्छा बढ़ने के पीछे की वजह कई लोग शारीरिक गर्मी की चाहत और मौसम का जादू मानते हैं. लेकिन, इसके पीछे साइंटफिक वजह शामिल होती है जो शरीर के साथ-साथ मानसिक सेहत से जुड़ी होती है.
क्यों सर्दियों में बढ़ जाती है सेक्स की इच्छा?
सर्दियों में जैसे ही टेंपरेचर कम होता है, वैसे ही शरीर अपने आप को गर्म रखने के लिए ज्यादा एनर्जी खर्च करने लगता है. जिसकी वजह से शरीर में ऑक्सीटोसिन और सेरोटोनिन जैसे हैप्पी हार्मोन्स रिलीज होते हैं. यह हार्मोन्स मूड को अच्छा और रोमांटिक बनाते हैं जिसकी वजह से फिजिकल इंटीमेसी की चाहत बढ़ने लगती है.
सर्दियों में सेक्स की इच्छा बढ़ने के पीछे हैं कई कारण
हार्मोनल बदलाव
कई रिसर्च में ऐसा सामने आया है कि सर्दियों के मौसम में मर्दों में टेस्टोस्टेरोन का लेवल बढ़ जाता है, जिससे सेक्स ड्राइव पर असर आता है. वहीं, महिलाओं में ठंड की वजह से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है, जिससे शरीर में सेंसिटिविटी बढ़ती है और टच के लिए क्रेविंग्स होने लगती हैं.
गर्मी की तलाश
ठंड के मौसम में शरीर को गर्मी की जरूरत होती है. ऐसे में शरीर और मानसिक जरूरतों को पूरा करने के लिए लोग स्वाभाविक रूप से एक-दूसरे के करीब आने लगते हैं. सर्दियों में सिर्फ सेक्स या इंटरकोर्स नहीं, बल्कि पार्टनर की मौजूदगी और उसकी बाहों की गर्मी को महसूस करने की चाहत भी बढ़ने लगती है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR समेत देश के करोड़ों लोग हो सकते हैं नामर्द, गर्भवती महिलाओं पर मंडराया अबॉर्शन का खतरा
एनर्जी का इस्तेमाल
कई रिसर्च में ऐसा माना गया है कि ठंड के मौसम में शरीर का मेटाबॉलिज्म स्लो हो जाता है, ऐसे में शरीर ज्यादा कोई काम करने में मेहनत नहीं करना चाहता है. लेकिन,शरीर में भरपूर एनर्जी होती है जिसका लोग बेड पर इस्तेमाल करना पसंद करते हैं.
ये भी पढ़ें: सुबह उठते ही खाली पेट चबा लें ये एक चीज, मर्दाना ताकत बढ़ेगी और कमजोरी होगी गायब
Disclaimer : प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.

