Categories: हेल्थ

विटामिन D के लिए रोज कितनी धूप जरूरी? मान लें हेल्थ एक्सपर्ट्स की ये राय

Vitamin D From Sunlight: आज की बिजी लाइफस्टाइल के बीच हम अपने खान पान से लेकर दिनचर्या को लेकर बहुत केयरलेस हो गए हैं। ना ही अच्छी डाइट ले पा रहे हैं और ना ही पर्याप्त मात्रा में व्यायाम पर ध्यान दे पा रहे हैं। यह सबसे बड़ी वजह है आज कम उम्र के लोगों में बड़ी से बड़ी बीमारी को जन्म देने का। इसके साथ ही, हम आपको बताएंगे कि विटामिन डी की कमी को आखिर आप कैसे पूरा कर सकते हैं। इसकी कमी आज के समय में काफी कॉमन हो गई है।

Published by Shraddha Pandey

विटामिन D हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी है, जो न सिर्फ हड्डियों को मजबूत बनाता है, बल्कि इम्यून सिस्टम को भी बेहतर करता है। मगर आज की लाइफस्टाइल में लोग धूप से दूर होते जा रहे हैं, जिससे विटामिन D की कमी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में ये सवाल उठता है कि रोजाना कितनी देर धूप में रहना चाहिए, ताकि शरीर को जरूरी मात्रा में विटामिन D मिल सके?

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, रोजाना कम से कम 15 से 30 मिनट तक सूरज की सीधी रोशनी में रहना जरूरी है। खासकर सुबह 8 से 10 बजे के बीच की धूप सबसे फायदेमंद मानी जाती है। इस दौरान धूप ज्यादा तेज नहीं होती और यूवीबी किरणें शरीर में विटामिन D के निर्माण में सहायक होती हैं।

सुबह खाली पेट पी लें इस 1 मसाले का पानी, इन 5 समस्याओं का जड़ से हो जाएगा सफाया,फायदे जान चौंक उठेंगे आप

सही टाइमिंग और स्किन एक्सपोजर भी जरूरी

हालांकि, धूप में रहना जितना जरूरी है, उतनी ही जरूरी है उसकी सही टाइमिंग और स्किन एक्सपोजर। अगर आप पूरी आस्तीन और चेहरे को ढककर बाहर निकलते हैं, तो शरीर को विटामिन डी नहीं मिलेगा। इसलिए हाथ, पैर या चेहरा खुला रखें और बिना सनस्क्रीन के कुछ समय के लिए धूप में बैठें।

पेट दर्द, कब्ज और गैस से है परेशान? ये 3 नेचुरल चीजें करेगी आपके पेट को पूरी तरह से साफ, जान लें इस्तेमाल का तरीका

विटामिन D की कमी से क्या होता है?

वहीं, कुछ खास परिस्थितियों में जैसे कि बुजुर्गों, गहरे स्किन टोन वालों या बहुत कम धूप वाले इलाकों में रहने वालों को विटामिन D की कमी हो सकती है। ऐसे में डॉक्टर की सलाह से सप्लीमेंट भी लिया जा सकता है। ध्यान रहे, विटामिन D की कमी से हड्डियों में कमजोरी, थकान, मूड स्विंग्स जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए रोजाना की दिनचर्या में थोड़ी सी धूप शामिल कर लें । यही सेहत का असली सूरज है!

Disclaimer: इनखबर इस लेख में सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए बता रहा हैं। इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें। 

Shraddha Pandey
Published by Shraddha Pandey

Recent Posts

Ramadan Facts: रमजान में इन हालात में रोज़ा न रखना है जायज! अल्लाह ने मुसलमानों को दी खास छूट

Ramadan 2026: इस्लाम में रमज़ान के दौरान रोज़ा रखने को लेकर कुछ नियम हैं जिनका…

January 30, 2026

शिव भक्ति में डूबी ग्लैमरस राशा थड़ानी, एक्टिंग के बाद अब किया ये काम; प्रभास ने भी बांधे तारीफों के पुल

Rasha Thadani: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाइकी लाइका'…

January 30, 2026