क्या बाथरूम में फोन चलाना बढ़ाता है बवासीर का खतरा? जानिए सच

यह एक आम आदत बन चुकी है कि लोग टॉयलेट में जाते समय स्मार्टफोन साथ रखते हैं और वहां पर काफी देर तक बैठकर फोन चलाते रहते हैं। शायद आपको लगे कि इसमें कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन हकीकत यह है कि यह आदत धीरे-धीरे आपकी सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है।

Published by

 

आज के समय में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा बन चुका है। सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक लोग मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं। सोशल मीडिया स्क्रॉल करना, ईमेल चेक करना, गेम खेलना या न्यूज पढ़ना सब कुछ अब फोन पर ही होता है। लेकिन कई लोग इस आदत को टॉयलेट तक भी ले जाते हैं। यह एक आम आदत बन चुकी है कि लोग टॉयलेट में जाते समय स्मार्टफोन साथ रखते हैं और वहां पर काफी देर तक बैठकर फोन चलाते रहते हैं। शायद आपको लगे कि इसमें कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन हकीकत यह है कि यह आदत धीरे-धीरे आपकी सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है। टॉयलेट में बैठकर फोन इस्तेमाल करने से शरीर पर कई तरह के दबाव पड़ते हैं। न सिर्फ पाचन तंत्र बल्कि हड्डियों, आंखों और मानसिक स्वास्थ्य पर भी इसका बुरा असर होता है। हाल ही में आए शोध ने भी यह साबित किया है कि टॉयलेट में फोन इस्तेमाल करने वाले लोगों में पाइल्स और इंफेक्शन का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है।आइए जानते हैं टॉयलेट में स्मार्टफोन इस्तेमाल करने से सेहत को होने वाले 7 बड़े नुकसान

 

पाइल्स का खतरा बढ़ता है 

जब आप टॉयलेट में फोन लेकर बैठते हैं तो आपका ध्यान स्क्रॉलिंग या पढ़ने पर लग जाता है। इस वजह से आप टॉयलेट सीट पर जरूरत से ज्यादा देर तक बैठे रहते हैं। लंबे समय तक बैठने से मलाशय की नसों पर दबाव बढ़ता है, जिससे पाइल्स यानी बवासीर की समस्या हो सकती है। शुरुआत में यह जलन, दर्द या खून आने जैसी परेशानी के रूप में सामने आती है। अगर इस पर ध्यान न दिया जाए तो यह गंभीर रूप भी ले सकती है और सर्जरी तक की नौबत आ सकती है।

 

बैक्टीरिया संक्रमण का खतरा

 

टॉयलेट वैसे ही बैक्टीरिया और कीटाणुओं का घर होता है। जब आप वहां मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं तो यह कीटाणु आसानी से आपके फोन की सतह पर चिपक जाते हैं। बाद में जब आप उसी फोन को चेहरे या हाथ से लगाते हैं, तो बैक्टीरिया आपके शरीर में प्रवेश कर जाते हैं। इससे पेट से जुड़ी बीमारियां, डायरिया, फूड पॉइजनिंग और इंफेक्शन का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। साफ-सफाई का ध्यान रखने के बावजूद फोन पर जमे जर्म्स से आप बार-बार बीमार पड़ सकते हैं।

 

 

रीढ़ और पीठ दर्द

 

Related Post

टॉयलेट में बैठे-बैठे झुककर फोन देखने की आदत आपकी रीढ़ और कमर की हड्डियों के लिए बेहद हानिकारक है। जब आप झुके हुए पोजीशन में लंबे समय तक फोन देखते हैं तो गर्दन और पीठ की मांसपेशियों पर दबाव पड़ता है। धीरे-धीरे यह दबाव मसल स्ट्रेन और क्रॉनिक बैक पेन का कारण बन सकता है। खासकर जिन लोगों को पहले से कमर दर्द या स्पॉन्डिलाइटिस की समस्या है, उनके लिए यह आदत और भी खतरनाक साबित हो सकती है।

 

आंखों की रोशनी पर असर

टॉयलेट में मोबाइल इस्तेमाल करते समय अक्सर लोग रील्स, वीडियो या चैटिंग में इतने खो जाते हैं कि समय का अंदाजा ही नहीं रहता। लगातार छोटे स्क्रीन को घूरते रहने से आंखों में थकान, ड्राईनेस और जलन बढ़ जाती है। धीरे-धीरे सिरदर्द और धुंधला दिखने जैसी समस्याएं सामने आ सकती हैं। लंबे समय तक यह आदत आपकी दृष्टि कमजोर कर सकती है और चश्मे की जरूरत बढ़ा सकती है। आंखों के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है कि टॉयलेट जैसे स्थान पर मोबाइल का इस्तेमाल बिल्कुल न किया जाए।

 

 

 

 

 

 

Published by

Recent Posts

OnePlus 15R का प्राइस बम फूटा! लॉन्च से पहले फीचर्स ने मचाया तहलका

OnePlus 15R 17 दिसंबर को भारत में लॉन्च होने वाला है और लॉन्च से पहले…

December 15, 2025

पुणे में सड़क पर हिंसक हमला, महिला की गाड़ी के पीछे लगे बदमाश, फिर किया बुरा हाल

Pune News: पुणे में दो-पहिया वाहन पर सवार तीन लोगों ने एक महिला की कार…

December 15, 2025

Kerala Lottery Today: करोड़पति बनने का सपना? ये स्मार्ट फैसले बदल सकते हैं आपकी तकदीर!

यह लॉटरी पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए एक स्वतंत्र समिति की देखरेख में…

December 15, 2025

Silver Price Today: चांदी आज बनी ‘आग का गोला’! कीमतों की तेज लपटों में झुलसी आम जेब

Silver Price Today: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी का भाव हल्की बढ़त के साथ 59.59 डॉलर…

December 15, 2025