Categories: हेल्थ

क्या आप भी प्लास्टिक में पैक करवा रहे गर्म खाना? धीरे-धीरे जान ले रहा ये साइलेंट किलर, कैंसर की मंडरा रहा खतरा

Health News: स्ट्रीट फूड पैक करवा कर खाना या टपरी से अदरक वाली चाय मंगवा कर पीना हर कोई करता है. लेकिन क्या आपको पता है ये काफी खतरनाक साबित हो सकता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह आदत कैंसर को निमंत्रण दे सकती है.

Published by Preeti Rajput

Health News: बाहर का मजेदार खाना और अदरक वाली चाय पीना हर किसी को पसंद है. ऑफिस या घर में बैठकर टपरी से अदरक वाली चाय या स्ट्रीट फूड पैक करवाना खाना आपकी आदत बन चुकी है. लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि प्लास्टिक की थैली या कप में गर्म चीजें पैक करके खाने से आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ता है. यह आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, यह आपके लिए गंभीर खतरा बन सकता है और आपकी सेहत अंदर से खराब हो सकती है. लंबे समय तक इसी आदत को अपनाने से कैंसर का खतरा हो सकता है. प्लास्टिक में गर्म खाना पैक करवाना आपके सेहत के लिए साइलेंट किलर है. यह कैंसर का खतरा बढ़ा सकता है. 

साइलेंट किलर ले रहा आपकी जान

प्लास्टिक की पन्नी, पॉलीथिन या प्लास्टिक कप में  60°C से ऊपर के टेंपरेचर के ज्यादा गर्म खाना पैक कराने से प्लास्टिक की परत से कई खतरनाक केमिकल्स खाने में घुल जाते हैं. इससे खतरनाक केमिकल्स थैलेट्स, बिस्फेनॉल ए , माइक्रोप्लास्टिक और स्टाइरीन मोनोमर्स खाने में मिल जाते हैं. इसका सीधा असर सेहत पर होता है. हार्मोन में असंतुलन से आपकी पूरी बॉडी पर खतरनाक असर पड़ सकता है. कैंसर सहित कई खतरनाक बीमारियां आपके शरीर में घर कर जाती है. इसका सीधा असर एस्ट्रोजन, टेस्टोस्टेरोन, थायरॉयड हार्मोन और इंसुलिन पर पड़ता है. आपको अपनी सेहत का ख्याल रखना चाहिए, नहीं तो बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है. 

कैंसर का खतरा

प्लास्टिक की पन्नी, पॉलीथिन या प्लास्टिक कप में गर्म चीज पैक कराने से खतरनाक केमिकल्स उसमें पूरी तरह से मिल जाते हैं. इन खतरनाक कैमिकल के कारण हार्मोनल इंबैलेंस, महिलाओं और पुरुषों में फर्टिलिटी पर असर पड़ सकता है. इसके साथ ही आपका वजन तेजी से कम हो सकता है, थकावट के साथ-साथ नींद की परेशानी भी हो सकती है.  इंसुलिन रेजिस्टेंस और टाइप 2 डायबिटीज की दिक्कत का भी सामना आपको करना पड़ सकता है.  ब्रेस्ट, प्रोस्टेट और थायरॉयड कैंसर का खतरा भी आप पर मंडरा रहा है. कई रिसर्च के मुताबिक, प्लास्टिक में बीपी ए, थैलेट्स और माइक्रोप्लास्टिक्स जैसे खतरनाक कैमिकल्स पाए जाते हैं. जिसके कारण ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस, डीएनए डैमेज और हार्मोनल डिसबैलेंस हो सकता है. यह कैंसर के प्रमुख कारण माने जाते हैं.

Related Post

Preeti Rajput
Published by Preeti Rajput

Recent Posts

Economic Survey 2026: इकोनॉमिक सर्वे की सालाना रिपोर्ट से बजट पर क्या पड़ेगा असर?

Economic Survey 2026: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार (29 जनवरी, 2026) को आर्थिक सर्वेक्षण…

January 29, 2026

What Is Presiding Officer: क्या होता है पीठासीन अधिकारी? जानें क्या होते हैं इसके कार्य

About Presiding Officer: क्या आप जानते हैं की पीठासीन क्या होता है? आज हम आपको…

January 29, 2026

डेमोक्रेटिक संघ की चेंज मेकर्स लिस्ट 2025 में शामिल हुईं आईएएस हरि चंदना

हैदराबाद (तेलंगाना), जनवरी 29: लोकतांत्रिक मूल्यों को मज़बूती देने और नागरिकों की भागीदारी को सशक्त…

January 29, 2026