Home remedies for glowing skin: हर किसी की चाह होती है कि उनका चेहरा साफ-सुथरा और चमकदार दिखे। इसके लिए लोग कई तरह की क्रीम, फेसवॉश या घरेलू नुस्खे अपनाते हैं। लेकिन कई बार ये चीजें असर नहीं करतीं और सिर्फ समय और पैसे की बर्बादी होती है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन हमेशा साफ, बेदाग और दमकती रहे, तो आपको नहाने से पहले कुछ आसान घरेलू चीजों का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। ये नुस्खे ना सिर्फ आपके चेहरे की गंदगी और दाग-धब्बों को हटाते हैं, बल्कि आपकी त्वचा को अंदर से चमकदार और हेल्दी भी बनाते हैं।
अब आइए जानते हैं कि नहाने से पहले चेहरे पर क्या लगाना चाहिए ताकि स्किन सुंदर और ग्लोइंग बनी रहे।
फेस पर लगाए फिटकरी रिजल्ट देख रह जाएंगे दंग
फिटकरी हमारे स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है ये हमारे फेस के पिम्पल और दाग धब्बे को ख़त्म करने में हमारी मदद करते है , और हमारे त्वचा को निखारने में मदद करती है ,इसे आप हमेसा नहाने से पहले लगा ले, आइये आपको बताते है कैसे इसका पेस्ट रेडी करते है ,सबसे पहले आप फिटकरी को पाउडर बना ले उसमे एक चमच हनी को भी डालकर उसे अच्छे से मिक्स कर ले और फिर उसे अपने पुरे फेस पर लगा कर 15 मिनट्स के लिए छोड़ दे ,फिर फेस को पानी से वाश कर लें।
400 पार पहुंचे शुगर को भी जड़ से निचोड़ खाता है ये हरा जूस, सुबह खाली अगर ऐसे कर लिया इसका सेवन तो कुछ ही…
दही और बेसन का पेस्ट हमारे फेस के लिए बहुत अच्छा होता है।
बेसन और दही का पेस्ट हमारे फेस के लिए बहुत सही होता है ,इसका पेस्ट हमारे फेस को सॉफ्ट और हाइड्रेटेड बनाए रखने में मदद करता है ,इसकी पेस्ट बनाने के लिए दही ,बेसन और एक चमच हनी को डालकर मिक्स कर ले ,उसके बाद आप अपने फेस पर अच्छे से लगा कर 15-20 मिनट्स के लिए छोड़ दे ,फिर अपने किसी भी फेस वाश से अपनी फेस को अच्छे से वाश कर ले।
Cholesterol को जड़ से करना चाहते है खत्म, तो आज से सुबह खाली पेट पीना शुरू कर दे इस 1 चीज का पानी
नीबू और शहद के इस्तेमाल
निम्बू और शहद का इस्तेमाल तब करना चाहिए ,जब आप धुप की वजह से आपकी बॉडी और फेस टैन हो जाए तो आप नीबू और शहद का पेस्ट लगा ले , इसकी पेस्ट बनाना सबसे सिंपल है पेस्ट के लिए हाफ नीबू और एक चमच शहद को डालकर मिक्स कर ले ,और उस पेस्ट को अपने पुरे फेस पर अच्छे से लगा कर 15 मिनट्स के लिए छोड़ दे ,और उसे अच्छे से पानी से धो ले।
Disclaimer: इनखबर इस लेख में सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए बता रहा हैं। इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

