Govinda Health Update: 90’s में अपने स्टारडम के पीक पर रहने वाले गोविंदा की बीती रात अचानक तबीयत खराब हो गई और वह अपने घर पर बेहोश होकर गिर गए, जिसके बाद उन्हें अस्पातल में भर्ती कराया गया है. ऐसे में गोविंदा के फैंस टेंशन में आ गए हैं और हर किसी का एक ही सवाल है कि आखिर हीरो नंबर 1 को क्या हुआ है जिसकी वजह से वह बेहोश हो गए और उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.
गोविंदा को क्या हुआ है, किस वजह से हुए बेहोश?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गोविंदा को 11 नवंबर की शाम लगभग 8 बजे चक्कर आने शुरू हुए थे. गोविंदा की तबीयत बिगड़ी तो परिवार ने डॉक्टर से फोन पर बात करके कुछ दवाइयां दीं. लेकिन, गोविंदा की सेहत में सुधार नहीं आया और उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. इतना ही नहीं, आधी रात के समय वह बेहोश होकर गिर भी गए. अब कहा जहा रहा है कि गोविंदा के अलग-अलग टेस्ट हो रहे हैं और वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं.
डॉक्टरों की मानें तो गोविंदा को डिसओरिएंटेशन की शिकायत है. इसी की वजह से एक्टर को अचानक चक्कर आए और वह बेहोश होकर गिर गए. हालांकि, गोविंदा खतरे से बाहर हैं और उनकी हालत अब ठीक है.
क्या है डिसओरिएंटेशन बीमारी?
डिसओरिएंटेशन कोई अलग बीमारी नहीं हैं, यह एक तरह का लक्षण है. इसमें जब दिमाग तक ऑक्सीजन कम पहुंचती है तो होश नहीं रहता है और चक्कर आने लगते हैं.
ये भी पढ़ें: गोविंदा की अचानक बिगड़ी तबीयत, घर में हुए बेहोश, आधी रात को अस्पताल में किया गया भर्ती
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जब गोविंदा को पैर में गोली लगी थी, तब उनका काफी खून बहा था जिससे शरीर में कमजोरी आ गई थी. वहीं, जब वह महाराष्ट्र चुनाव में प्रचार कर रहे थे, तब उनके सीने में दर्द उठा था जिसकी वजह से वह बीच रोड शो से लौट आए थे. ऐसे में माना जा रहा है कि यह सब मिलकर गोविंदा की सेहत पर असर डाल रहा है.
ये भी पढ़ें: जहरीली हवा से बाल हो रहे हैं कमजोर और बेजान, अपनाएं ये आसान टिप्स

