Categories: हेल्थ

First Time Sex Myths: फर्स्ट टाइम सेक्स से किन लोगों को होती है ब्लीडिंग? जानिए पहली बार यौन संबंध बनाने से जुड़ा ये सच

First Time Sex: पहली बार सेक्स को लेकर हर किसी के मन में कई सवाल, कल्पनाएंऔर यहां तक कि झिझक भी होती है. वेबसाइट्स, वीडियो और फिल्मों ने इस डर और उत्सुकता को और बढ़ा दिया है. इसलिए आइए जानतें हैं सेक्स से जुड़े कुछ झुठ के बारे में .

First Time Sexual Activity: पहली बार सेक्स से जुड़ी कई गलतफहमियां सालों से चली आ रही हैं. अक्सर, जब कोई महिला पहली बार सेक्स करती है तो उस पर सवाल उठाए जाते हैं. समझ और जानकारी के अभाव में, इन गलतफहमियां पर विश्वास किया जाता रहता है. इन गलतफहमियां का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है; ये हम जैसे लोगों द्वारा गढ़े गए हैं (पहली बार सेक्स से जुड़े मिथक). हर महिला का शरीर पहली बार सेक्स के प्रति अलग तरह से प्रतिक्रिया कर सकता है. आज, हम आपके लिए पहली बार सेक्स से जुड़े कुछ गलतफहमियां और उनकी सच्चाई लेकर आए हैं.

पहली बार सेक्स से जुड़े कुछ गलतफहमियां और उनकी सच्चाई

प्रश्न: पहली बार सेक्स करते समय ब्लीडिंग होती है?

उत्तर: सेक्स से जुड़े बाकी सभी गलतफहमियां में से, यह सबसे ज़्यादा प्रचलित गलतफहमियां है. सच तो यह है कि हर महिला को पहली बार ब्लीडिंग नहीं होती. हालांकि ब्लीडिंग हाइमन के टूटने पर होती है, लेकिन यह भी संभव है कि यह सेक्स से पहले ही टूट गई हो. साइकिल चलाते, व्यायाम करते, या अन्य समय पर भी यह हो सकता है. ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, 63% महिलाओं को पहली बार सेक्स करते समय ब्लीडिंग नहीं होती.

प्रश्न: पहली बार सेक्स महिलाओं के लिए बेहद दर्दनाक होता है?

उत्तर: ज्यादातर महिलाओं को पहली बार सेक्स के दौरान थोड़ी असुविधा होती है, लेकिन यह दर्दनाक नहीं होता. सही फोरप्ले दर्द को कम कर सकता है. इंडियाना यूनिवर्सिटी के एक अध्ययन के अनुसार, जिन महिलाओं ने सेक्स के दौरान लुब्रिकेंट का इस्तेमाल किया, उन्हें काफी कम दर्द और ज्यादा संतुष्टि मिली.

प्रश्न: सेक्स उतना ही रोमांचक होता है जितना फिल्मों में दिखाया जाता है.?

Related Post

उत्तर: फिल्मों में दिखाए गए दृश्यों के आधार पर अपनी उम्मीदें ज्यादा न रखें. यह हर किसी के लिए एक अलग अनुभव हो सकता है. यह बिल्कुल वैसा नहीं होता जैसा पोर्न और फिल्मों में दिखाया जाता है.

प्रश्न: पहली बार सेक्स करने पर गर्भधारण नहीं होता?

उत्तर: भले ही यह आपका पहला अनुभव हो लेकिन असुरक्षित सेक्स संबंध गर्भधारण का कारण बन सकता है. असुरक्षित यौन संबंध गर्भधारण और कई अन्य यौन संचारित संक्रमणों, जैसे सिफलिस, गोनोरिया, क्लैमाइडिया और कई अन्य बीमारियों का कारण भी बन सकता है. इसलिए शुरू से ही सुरक्षित यौन संबंध बनाएं.

प्रश्न: पहली बार सेक्स के दौरान हाइमन टूट जाता है?

उत्तर: यह सच नहीं है. पहली बार सेक्स करने पर हाइमन नहीं टूटता बल्कि, यह खिंच जाता है. ऐसा हमेशा पहली बार सेक्स करने पर नहीं होता. साइकिल चलाते समय, जिम में, या अन्य शारीरिक गतिविधियों के दौरान हाइमन खिंच सकता है. यह बिना पेनिट्रेशन के मेक-आउट के दौरान भी हो सकता है.

Disclaimer : प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Shivashakti Narayan Singh

Recent Posts

Rath Saptami 2026: जनवरी में इस दिन मनाई जाएगी रथ सप्तमी, जानें इस दिन का महत्व और शुभ मुहूर्त

Rath Saptami 2026: रथ सप्तमी का पर्व ग्रहों के राजा सूर्य देव को समर्पित है.…

January 20, 2026

Premanand Ji Maharaj: सच्ची भक्ति परिस्थिति बदलने से आती है या दृष्टि बदलने से, जानें प्रेमनंद जी महाराज से

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज के अनमोल वचन लोगों को उनके जीवन के प्रेरित…

January 20, 2026

अक्षय कुमार बाल-बाल बचे! ऑटो से भिड़ी एस्कॉर्ट कार, ट्विंकल खन्ना भी थीं मौजूद-VIDEO

Akshay Kumar Car Accident: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के काफिले की गाड़ी के साथ सोमवार…

January 20, 2026