Categories: हरियाणा

PM मोदी का जापान में बड़ा ऐलान: मेक इन इंडिया की रफ्तार पर दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, 7000 किमी नेटवर्क की योजना

Yamunangar News:किसान रेस्ट हाउस में दरी बिछाकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान ,

Published by

यमुनानगर से देवी दास सारदा की रिपोर्ट: यमुनानगर में एक बार फिर किसान बनाम अधिकारी आमने-सामने है। किसानो ने तीन दिन पहले रोड जाम किया था और जलमग्न हुई फसलों का मुआवजे की मांग की थी जिस पर बिलासपुर एसडीएम जसपाल गिल ने उन्हें भरोसा दिया था लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो किसान रेस्ट हाउस में दरी बिछाकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं इस दौरान उन्होंने एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी भी की।यमुनानगर जिले के साढौरा कस्बे के गांव सरावा के किसानों ने जलभराव की समस्या को लेकर रविवार को साढ़ौरा-दोसड़का मार्ग पर जाम लगा दिया। किसानों का कहना है कि प्रशासन को तीन दिन पहले ही चेतावनी दी गई थी कि यदि उनके घरों और खेतों से पानी की निकासी नहीं कराई गई, तो वे सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे।

जसपाल गिल के खिलाफ मोर्चा

यमुनानगर में किसानों ने बिलासपुर एसडीएम जसपाल गिल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गुस्साए किसानों ने एसडीएम जसपाल गिल पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए साढोरा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। किसानों का कहना है कि एसडीएम जसपाल गिल ने उन्हें बरसात से जलमग्न हुई फसलों के उचित मुआवजे का भरोसा दिया था लेकिन अभी तक उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला है। जिसको लेकर काफी संख्या में किसान एकजुट हुए उन्होंने PWD रेस्ट हाउस में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। किसान नेता जसबीर सिंह का कहना है कि दर्जनों किसान रेस्ट हाउस में दरी बिछाकर बैठ गए हैं खाने का उचित प्रबंध कर लिया गया है उन्होंने किसानों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा किसान धरने पर पहुंचे और किसने की ताकत को बढ़ाएं।

प्रशासनिक अधिकारी मौके पर आए

गौरतलब है की  3 दिन पहले गुस्साए किसानों ने साढोरा कस्बे के सरावां गांव में रोड जाम किया था जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर आए थे और उन्होंने किसानों को समझाया था। उनकी मांग को पूरा करने का आश्वासन भी दिया था लेकिन किसानों के सब्र का बांध अब टूट गया है और उन्होंने जसपाल गिल के खिलाफ बगावती सुर अपनाते हुए धरना शुरू कर दिया है।सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाने की कोशिश की। जिसके बाद किसान सड़क के किनारे बैठ गए, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया कि यदि समस्या का निपटारा तुरंत नहीं किया गया तो वे फिर से सड़क के बीचोबीच धरना देंगे।ये लोग मानवता के सच्चे सेवक हैं, समाज को स्वस्थ और सशक्त बनाने में इनकी अहम भूमिका – सीएम नायब सिंह सैनी

Published by

Recent Posts

TG TET Response Sheet 2026: TS TET रिस्पॉन्स शीट 2026 जारी, जानें PDF कैसे करें डाउनलोड?

TG TET Response Sheet 2026: TG TET रिस्पॉन्स शीट 2026 जारी कर दी गई है.…

January 30, 2026

Know Your Tradition: शादी में सोना पहनना क्यों माना जाता है शुभ, जानें क्या कहते हैं शास्त्र

Know Your Tradition: हिंदू विवाह में शादी के समय दुल्हन को सोने के जेवर पहनाएं…

January 30, 2026

Ramadan Facts: रमजान में इन हालात में रोज़ा न रखना है जायज! अल्लाह ने मुसलमानों को दी खास छूट

Ramadan 2026: इस्लाम में रमज़ान के दौरान रोज़ा रखने को लेकर कुछ नियम हैं जिनका…

January 30, 2026