Categories: मनोरंजन

“सेक्स रैकेट” जैसे घिनौने काम में पकड़ी गई ये 5 एक्ट्रेस! पॉपुलर फिल्मों में आई है नजर, नाम सुन रह जाएंगे दंग

5 Popular Actress Who Involved In Sex Racket: बॉलीवुड के कई सारे स्कैंडल्स है, जिन्होंने खूब सुर्खियों बटोरी है, जिसमें से एक है “सेक्स रैकेट” जिसमें कई पॉपुलर एक्ट्रेसेस का नाम सामने आया है और उनकी खूब थू-थू और बदनाम हुईं।  इस गंदे कामों में पकड़ी गई कई एक्ट्रेसेस तो ऐसी है, जिन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है।

Published by chhaya sharma

5 Popular Actress Who Involved In Sex Racket: बॉलीवुड के कई सारे स्कैंडल्स है, जिन्होंने खूब सुर्खियों बटोरी है, जिसमें से एक है “सेक्स रैकेट” जिसमें कई पॉपुलर एक्ट्रेसेस का नाम सामने आया है और उनकी खूब थू-थू और बदनाम हुईं।  इस गंदे कामों में पकड़ी गई कई एक्ट्रेसेस तो ऐसी है, जिन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है, तो चलिए जानते हैं कौन है वो पॉपुलर एक्ट्रेसेस जिनका नाम आया सेक्स रैकेट जैसे घिनौने काम में और क्या था मामला। 

सेक्स रैकेट जैसे गांदे कामों में आया था इन मशहूर एक्ट्रेसेस का नाम (These Famous Actresses Came Up In Dirty Activities Like Sex Racket)

दरअसल, बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे घिनौने राज है, जो बाहर की दुनाया से छिपे हैं और सामने आने पर बड़ा स्कैंडल्स और कॉन्ट्रोवर्सी बन जाते हैं, ऐसे ही एक स्कैंडल्स है सेक्स रैकेट” जैसे गंदे काम का, जिसमें पुलिस ने रेड पड़ने पर कई ऐसा पॉपुलर एक्ट्रेस का नाम सामने आया था, जिनका नाम सुनकर आपके भी होश उड़ जायेंगे, तो चलिए जानते हैं, कौन थी वो पॉपुलर एक्ट्रेस जो करती थी “सेक्स रैकेट” जैसे घिनौने और गंदे काम। 

सेक्स रैकेट जैसे घिनौने काम में पकड़ी गई एक्ट्रेसेस (Actresses Caught In Disgusting Activities Like Sex Racket)

श्वेता प्रसाद बसु (Shweta Prasad Basu)

“सेक्स रैकेट” में पकड़ी गई एक्ट्रेस की लिस्ट में श्वेता प्रसाद बसु का नाम शामिल है, जिन्होंने हिंदी, तेलुगु और तमिल इंडस्ट्री में काम किया। श्वेता प्रसाद बसु ने फिल्म “मकड़ी” में अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीत लिया है, उनकी यह फिल्म काफी पॉपुलर थी और उन्होंने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था। लेकिन “सेक्स रैकेट” में पकड़े जाने की वजह से विवादों में आ गई थी और एक्ट्रेस को सेक्‍स रैकेट के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था।

 संगीता बालन (Sangeetha Balan)

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस संगीता बालन का नाम भी “सेक्स रैकेट” में पकड़ी गई एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है। एक्ट्रेस पर चेन्नई के एक रिसॉर्ट में “सेक्स रैकेट” (Sex Racket) चलाने का आरोप लगाया गया था, जिसके बाद उन्हें पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी किया था। बता दें कि  एक्ट्रेस संगीता बालन, 2002 मे रिलीज हुई “खड्गम”, 2008 में आई “धानम” और  2010 में रिलीज हुई “मनमदन अंबु” जैसी कई फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा संगीता को दो फिल्मफेयर पुरस्कार मिले हैं। 

सायरा भानु (Saira Bhanu)

पॉपुलर ऐक्ट्रेस सायरा भानु का नाम भी “सेक्स रैकेट” जैसे गंदे कामों में शामिल है, एक्ट्रेस ने साउथ की कई फिल्मों में काम किया और खूब नाम भी कमाया। लेकिन ऐक्ट्रेस सायरा भानु को साल 2010 में सेक्‍स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, तो एक्ट्रेस की खूब बदनामी हुई।

शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra)

अपने बोल्ड और सेक्सी अदांज के चलते आए दिन खबरों में आने वाली एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा भी “सेक्स रैकेट” (Sex Racket) जैसे गंदे कामों में शामिल थी, इस बात का खुलासा करते हुए एक्ट्रेस ने खुद बताया था कि वह पैसों के लिए कई लोगों के साथ सो चुकी हैं। इस स्कैंडल्स के सामने आने पर शर्लिन चोपड़ा को काफी ट्रोल किया गया था। 

 नीतू अग्रवाल (Neetu Agarwal)

“सेक्स रैकेट” जैसे घिनौने काम में पकड़े जाने की लिस्ट में साउथ एक्ट्रेस नीतू अग्रवाल का नाम भी शामिल है। एक्ट्रेस ने कई फेमस तेलुगु फिल्मों में काम किया है। नीतू अग्रवाल को आंध्र प्रदेश पुलिस ने तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद एक्ट्रेस का करियर खत्म हो गया। 

chhaya sharma

Recent Posts

The Girlfriend Movie OTT Release: कॉलेज लाइफ शुरू करने से पहले ज़रूर देखें ये फ़िल्म! वरना कर सकते हैं बहुत बड़ी गलती

कॉलेज लाइफ में कदम रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक ज़रूरी फ़िल्म ‘The Girlfriend’. प्यार,…

December 5, 2025

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025