कंट्रोवर्सी क्वीन हैं Shilpa Shinde, जिस शो में रहीं मचाया बवाल, दोबारा ‘अंगूरी भाभी’ बनने को क्यों हुईं तैयार?

शिल्पा शिंदे ने ‘भाबी जी घर पर हैं’ उस वक्त छोड़ा था जब इस सीरियल में उनके निभाए किरदार ‘अंगूरी भाभी’ को घर-घर में पहचान मिल चुकी थी. अब वह शो में दोबारा वापसी कर रही हैं.

Published by Kavita Rajput

कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ (Bhabiji ghar par hain) एक बार फिर चर्चाओं में है. पिछले दिनों खबर आई थी कि इस सीरियल के शुरूआती दिनों में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) शो में वापसी कर सकती हैं. शिल्पा ‘अंगूरी भाभी’ के अपने आइकॉनिक किरदार में नजर आ सकती हैं और इसे लेकर शो के मेकर्स और शिल्पा के बीच बातचीत लगभग तय मानी जा रही है. हालांकि, ऐसी क्या वजह है जिसके चलते शिल्पा ‘भाबी जी घर पर हैं’ में वापसी के लिए राजी हुई हैं ? आइए जानते हैं. 


अंगूरी भाभी के रोल से मिली पहचान 
शिल्पा शिंदे ने ‘भाबी जी घर पर हैं’ उस वक्त छोड़ा था जब इस सीरियल में उनके निभाए किरदार ‘अंगूरी भाभी’ को घर-घर में पहचान मिल चुकी थी. बताते हैं कि शिल्पा ने मेकर्स से फीस बढ़ाने की डिमांड की थी जिसे लेकर सारी खटपट हुई. वहीं, शिल्पा ने शो के मेकर्स पर मेंटल हैरासमेंट के आरोप भी लगाए थे. शिल्पा का ये भी कहना था कि उनका कॉन्ट्रैक्ट ऐसा है कि वे चाह कर भी किसी और शो में काम नहीं कर सकतीं. बहरहाल, इन सभी विवादों के चलते शिल्पा ने ये शो छोड़ दिया था. लेकिन ये बात भी उतनी ही सच है कि शिल्पा को पहचान ही अंगूरी भाभी के रोल से मिली. आज भी शिल्पा को लोग अंगूरी के नाम से ही जानते हैं. एक्ट्रेस ने ‘भाबी जी घर पर हैं’ छोड़ने के बाद कई टीवी सीरियल्स किए लेकिन वो पहचान नहीं बना सकीं जैसी उन्हें अंगूरी भाभी बनकर मिली. 

Related Post


क्या शिल्पा के पास नहीं है काम ? 
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शिल्पा को ‘भाबी जी घर पर हैं’ के बाद वैसी सफलता नहीं मिली जिसकी उन्हें उम्मीद थी. ‘भाबी जी घर पर हैं’ छोड़ने के बाद शिल्पा ने बिग बॉस ज़रूर जीता लेकिन इसके बाद झलक दिखला जा, खतरों के खिलाड़ी आदि में नजर आई लेकिन बात नहीं बनी. शिल्पा को एक कॉमेडी शो गैंग्स ऑफ़ फिल्मिस्तान का ऑफर भी मिला था लेकिन इसके ऑनएयर होने से पहले ही शिल्पा का इसके मेकर्स से विवाद हुआ और उन्होंने शो छोड़ दिया. ऐसा ही कुछ मैडम सर नामक शो में हुआ जहां मेकर्स से नाराज होकर शिल्पा ने शो बीच में ही छोड़ दिया था. बताया जाता है कि शिल्पा के पास मौजूदा समय में कोई ठोस काम नहीं है. वहीं ‘भाबी जी घर पर हैं’ के मेकर्स भी शो को नए फॉर्मेट में लाना चाहते हैं, दोनों को एक दूसरे की जरूरत है. अब ये देखना मजेदार होगा कि अंगूरी भाभी के किरदार में शिल्पा क्या तड़का लगाती हैं.

Kavita Rajput

Recent Posts

Aaj Ka Panchang: 20 जनवरी 2026, मंगलवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 20 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 20, 2026

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026