Munawar Faruqui Viral Phone Number: कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के स्टारडम में बिग बॉस सीजन 17 जीतने के बाद चार चांद लग गए हैं. मुनव्वर फारुकी अब अपनी प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ की वजह से भी जमकर सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं. हाल में कॉमेडियन अपना फोन नंबर लीक होने की वजह से लाइमलाइट में छाए हुए हैं. चौंकने की जरूरत नहीं है, सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि किसी ने गलती से मुनव्वर फारुकी का प्राइवेट नंबर लीक कर दिया है. इस दावे के साथ-साथ एक नंबर भी जमकर वायरल हो रहा है और ऐसे में इंटरनेट पर कॉमेडियन को मैसेज करने और रिप्लाई पाने की होड़ मच गई है.
क्या सच में लीक हुआ मुनव्वर फारुकी का प्राइवेट नंबर?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपने हाथ में फोन थामे खड़ा है. फोन में वह एक नंबर पर कॉल लगाता है और फिर स्क्रीन पर मुनव्वर फारुकी का नंबर फ्लैश होता है. इस वीडियो के वायरल होने पर लोगों को ऐसा लग रहा है कि कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी का नंबर लीक हो गया है. हालांकि, इस वायरल वीडियो की सच्चाई कुछ और ही है.
मुनव्वर फारुकी ने खुद किया अपना नंबर लीक!
दरअसल, मुनव्वर फारुकी का नंबर लीक नहीं हुआ है. बल्कि, कॉमेडियन के नए शो का प्रमोशन का तरीका है. मुनव्वर का एमएक्स प्लेयर पर फर्स्ट कॉपी सीजन 2 शो आ रहा है. इसी शो के लिए कॉमेडियन ने अपने नंबर लीक होने की चाल चली है. अगर कोई वायरल फोन नंबर पर मैसेज करता है तो मुनव्वर उसे रिप्लाई नहीं करते हैं. बल्कि, एक फनी वीडियो मिलता है जिसमें मुनव्वर की आवाज आती है कि यह फर्जी नंबर है. इतना ही नहीं, वीडियो के साथ ही एक इनवाइट भी आता है कि जिसमें मुनव्वर फारुकी का शो फर्स्ट कॉपी सीजन 2 फ्री में देखा जा सकता है.
मुनव्वर फारुकी के नंबर लीक से मची फैंस में खलबली
इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फैन एक्साइटेड होकर फोन नंबर पर कॉल करता है और कहता है, हाय मुनव्वर भाई, मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं, फाइनली आपका नंबर मिल गया है…वहीं दूसरी तरफ से रिकॉर्डेड आवाज आती है, अरे क्या है, नंबर मिलते ही सीधा कॉल मैसेज हां?
ये भी पढ़ें: 1 करोड़ भी नहीं कमा पाई थी पहली फिल्म, बॉलीवुड में फ्लॉप होने पर बोले चिराग पासवान, कही ये बात

