जय भानुशाली के साथ तलाक की खबरों पर फूटा माही विज का गुस्सा, दे डाली ऐसी धमकी

टीवी इंडस्ट्री की फेमस जोड़ी जय भानुशाली और माही विज के तलाक लेने की खबरें सामने आ रही थीं. अब इन खबरों पर माही विज ने अपना रिएक्शन दिया है.

Published by Kavita Rajput

टेलीविजन एक्ट्रेस माही विज (Mahhi Vij) ने अपनी तलाक की खबरों पर रिएक्शन दिया है. माही ने काफी गुस्से भरे अंदाज़ में जय भानुशाली (Jay Bhanushali) के साथ अपनी शादी टूटने की खबरों पर रियेक्ट किया है. उन्होंने कहा है कि ऐसी गलत खबरें फ़ैलाने वालों के खिलाफ वह लीगल एक्शन लेंगी. 

यूं फूटा माही का गुस्सा
माही ने एक इन्स्टाग्राम पेज पर अपने और जय के तलाक की खबर को शेयर करते हुए रिएक्ट किया है. इस रिपोर्ट में लिखा था, 14 साल की शादी के बाद जय और माही तलाक लेने जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक तलाक के पेपर्स साइन हो चुके हैं और जुलाई-अगस्त 2025 के बीच सबकुछ फाइनल हो चुका है. दोनों के तीन बच्चों की कस्टडी को लेकर भी फैसला हो चुका है. काफी कोशिशें की गईं लेकिन इनके रिश्ते को बचाया नहीं जा सका और दोनों ने कुछ महीनों पहले ही तलाक की अर्जी दी थी. रिपोर्ट में ये भी लिखा गया है कि ट्रस्ट इश्यूज के चलते माही और जय का तलाक हो रहा है. माही ने ये खबर पढ़कर अपना गुस्सा जाहिर किया और लिखा, इस तरह की गलत बातें मत पोस्ट कीजिए, मैं इसके खिलाफ लीगल एक्शन लूंगी. एक इंटरव्यू में माही ने कहा, लोग सिंगल मदर्स और तलाक को बहुत अलग नजरिए से देखते हैं. लोग सोचते हैं कि तलाक के बाद ड्रामा होगा, कपल एक दूसरे पर कीचड़ उछालेंगे और ब्लेम गेम खेलेंगे. सोसाइटी में इन बातों पर बहुत प्रेशर किया जाता है, मैं चाहती हूं कि आप खुद जियें और दूसरों को भी शांति से जीने दें. 

Related Post

2011 में हुई थी शादी 
बता दें कि माही और जय भानुशाली ने 2011 में शादी की थी. इसके बाद दोनों ने 2017 में एक बेटा और एक बेटी को गोद लिया. 2019 में इनके घर एक बेटी का जन्म हुआ जिसका नाम तारा है. तलाक की अफवाहों के बीच हाल ही में जय ने तारा के साथ एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह डांस करती नजर आ रही थी. जय तारा के साथ जापान में हॉलिडे मना रहे हैं. इस वीडियो पर माही ने भी कमेंट किया था जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनसे पूछ रहे थे कि क्या तलाक की खबरें झूठी हैं. 

Kavita Rajput

Recent Posts

Rath Saptami 2026: जनवरी में इस दिन मनाई जाएगी रथ सप्तमी, जानें इस दिन का महत्व और शुभ मुहूर्त

Rath Saptami 2026: रथ सप्तमी का पर्व ग्रहों के राजा सूर्य देव को समर्पित है.…

January 20, 2026

Premanand Ji Maharaj: सच्ची भक्ति परिस्थिति बदलने से आती है या दृष्टि बदलने से, जानें प्रेमनंद जी महाराज से

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज के अनमोल वचन लोगों को उनके जीवन के प्रेरित…

January 20, 2026