Amitabh Bachchan KBC 17: अमिताभ बच्चन होस्टेड क्विज गेम रिएलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति हमेशा से ही लोगों का पसंदीदा रहा है. यही वजह है कि जब भी केबीसी का नया सीजन आता है तो फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिलती है. केबीसी में सबसे ज्यादा लोगों को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan ) का स्टाइल पसंद आता है. कंटेस्टेंट्स का भी गेम से ज्यादा ध्यान बिग बी पर होता है. लेकिन, लेटेस्ट एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ है जिसके बाद बिग बी के फैंस गुस्सा हो गए हैं और एक छोटे बच्चे के पीछे पड़ गए हैं.
अमिताभ बच्चन की हुई KBC में फजीहत!
कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के लेटेस्ट एपिसोड में गुजरात का एक स्टूडेंट हॉटसीट पर पहुंचा था. हॉटसीट पर पहुंचने पर स्टूडेंट काफी एक्साइटेड था और फटाफट हर चीज का जवाब दे रहा था. लेकिन, जैसे गेम शुरू होता है बच्चे का ओवरकॉन्फिडेंस पीक पर पहुंच जाता है. बस वहीं एक गलती होती है और बच्चा ट्रोलिंग का शिकार बन गया है.
स्टूडेंट जैसे ही हॉटसीट पर आता है तो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan KBC) उससे पूछते हैं कि कैसा लग रहा है. जवाब में वह कहता है, बहुत एक्साइटेड हूं. सीधे प्वाइंट पर आते हैं. आप मुझे गेम के रूल्स मत समझाने बैठ जाना, क्योंकि शो के रूल्स पहले से ही पता है. बच्चे की चालाकी देख अमिताभ बच्चन हंस देते हैं.
ये भी पढ़ें: ये बिग बॉस है या इमेज क्लीनिंग का शो? सलमान की होस्टिंग पर उठे सवाल तो भाईजान को लगी मिर्ची!
टूटा ओवरकॉन्फिडेंस तो बन गया मुंह
अमिताभ बच्चन KBC (Kaun Banega Crorepati) गेम शुरू करते हैं, जहां पहले और दूसरे-तीसरे प्रश्न पर बच्चा सवाल के बाद ऑप्शन आने से पहले ही उत्तर दे देता है और खूब को स्मार्ट बताता है. लेकिन, जैसे ही 5वां प्रश्न उसके सामने आता है तो वह ओवरकॉन्फिडेंस में गलत जवाब दे देता है जिसके बाद बिना कुछ जीते वह शो से आउट हो जाता है.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Tv Show) को शो पर न बोलने देने और ओवरकॉन्फिडेंस के चक्कर में बच्चा गेम से बाहर हो जाता है. अब केबीसी के इस एपिसोड की कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जिसमें लोग बच्चे के पीछे पड़ते नजर आ रहे हैं और उसकी बदत्तमीजी के साथ संस्कारों तक पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं, कुछ लोग अमिताभ बच्चन की तारीफ भी कर रहे हैं और लिख रहे हैं कि कैसे बच्चे की बदत्तमीजी को बिग बी ने इग्नोर किया है और गेम को जारी रखा है.
ये भी पढ़ें: बेटी पलक का सैफ के बेटे से जुड़ा नाम तो उड़ी श्वेता तिवारी की नींद, बोलीं-हर दूसरे लड़के के साथ…

