Bharti Singh Bvlgari Serpenti Watch Price : कॉमेडी की दुनिया की फेमस हस्ती भारती सिंह जल्द ही टीवी पर अपने नए शो ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ के साथ वापसी करने जा रही हैं. वो अपने फैंस से सोशल मीडिया और यूट्यूब व्लॉग के जरिए लगातार जुड़ी रहती हैं. हाल ही में भारती ने अपने व्लॉग में एक बेहद खास पल शेयर किया, जिसने उनके चाहने वालों का दिल जीत लिया. उनके पति हर्ष लिम्बाचिया ने उन्हें एक लग्जरी बुल्गारी सर्पेंटी घड़ी गिफ्ट की, जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है.
वीडियो में हर्ष लिम्बाचिया बताते हैं कि भारती लंबे समय से बुल्गारी ब्रांड की घड़ी लेना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने ये सपना पूरा करने का फैसला किया और उन्हें ये महंगी घड़ी गिफ्ट कर दी. जैसे ही हर्ष ने भारती को गिफ्ट दिया, वो पहले तो हैरान रह गईं और फिर खुशी से रो पड़ीं. भारती ने कहा कि वो इस घड़ी को बहुत समय से लेना चाहती थीं, लेकिन उन्हें उम्मीद नहीं थी कि हर्ष ये इतना बड़ा सरप्राइज देंगे.
घड़ी पहनने में आई मजेदार दिक्कत
वीडियो में एक मजेदार पल भी देखने को मिला जब हर्ष और भारती दोनों ही इस घड़ी को पहनाने की कोशिश करते रहे, लेकिन वो हाथ में ठीक से नहीं आ रही थी. दोनों हंसते हुए कोशिश करते रहे और आखिरकार किसी तरह घड़ी पहन ही ली. इस प्यारे मोमेंट पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया और इस कपल को ‘कपल गोल्स’ कहा. भारती ने एक वीडियो में ये भी कहा था कि ये घड़ी प्रियंका चोपड़ा ने भी पहनी थी.
फैंस ने की जमकर तारीफ
भारती के इस व्लॉग पर हजारों फैंस ने प्यार भरे कमेंट्स किए. किसी ने लिखा, भारती की सच्ची खुशी देखकर दिल खुश हो गया, तो किसी ने कहा, हर्ष जैसे पति हर किसी को मिले. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया और लोगों ने इस जोड़ी की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों एक-दूसरे के लिए परफेक्ट हैं.
हाल ही में भारती ने एक और वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ से मुलाकात की. इस मुलाकात में दीपिका ने अपने कैंसर निदान, टेलीविजन करियर और निजी जिंदगी को लेकर खुलकर बातें कीं. भारती ने कहा कि वह दीपिका की हिम्मत और सकारात्मक सोच से बहुत प्रभावित हैं.
वर्कफ्रंट पर वापसी की तैयारी
काम के मोर्चे पर, भारती सिंह अब ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ के साथ छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. उनके फैंस बेसब्री से इस शो का इंतजार कर रहे हैं. भारती और हर्ष हमेशा अपनी प्यारी केमिस्ट्री, ह्यूमर और सच्चाई से लोगों के दिलों में खास जगह बनाए रखते हैं.

