Who is Akanksha Chamola: बिग बॉस 19 में कंटेस्टेंट गौरव खन्ना अपनी एक्टिंग और दिलचस्प पर्सनालिटी से लोगों का दिल जीत रहे हैं. हाल ही में उन्हें एक खास सरप्राइज मिला जब उनकी पत्नी आकांक्षा चमोला बिग बॉस के घर में आईं. गौरव की खुशी का ठिकाना नहीं था और वो पूरी तरह मुस्कुराते दिखाई दिए. दोनों की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और उनके रोमांटिक अंदाज को देखकर फैंस भी काफी उत्साहित हैं.
आकांक्षा चमोला कौन हैं?
आकांक्षा चमोला भी एक भारतीय टीवी एक्ट्रेस हैं और उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में एक दशक से ज्यादा समय तक काम किया है. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत शो ‘स्वरागिनी’ से की थी, जिसमें हेल्ली शाह और तेजस्वी प्रकाश भी थीं. इसके बाद उन्होंने ‘भूतू'(2017), ‘Can You See Me'(2022) और ‘कैसे मुझे तुम मिल गए’ जैसे शो में भी काम किया. आकांक्षा वेब शो जैसे ‘Rewind Wala Love’ और ‘Mafia King’ में भी नजर आ चुकी हैं.
कहां से की पढ़ाई?
हालांकि आकांक्षा मुंबई में जन्मी और पली-बढ़ी हैं, लेकिन बिग बॉस में उन्होंने खुलासा किया कि वे गढ़वाली हैं और मूल रूप से उत्तराखंड से हैं. उन्होंने पोस्टग्रेजुएट लेवल तक कॉमर्स की पढ़ाई पूरी की है.
गौरव और आकांक्षा की लव स्टोरी
गौरव और आकांक्षा की कहानी एक ऑडिशन से शुरू हुई. दोनों की मुलाकात लगभग नौ साल पहले हुई थी और गौरव के लिए ये प्यार की पहली नजर का मामला था. शुरुआत में गौरव ने आकांक्षा को अपने एक्टर होने का एक्सपीरिएंस नहीं बताया और खुद को नया एक्टर बताया. ऑडिशन के बाद, गौरव ने आकांक्षा को गाड़ी में लिफ्ट दी और मजाक में कहा कि वो गौरव खन्ना को गूगल पर सर्च करे. तब से आकांक्षा को पता चला कि गौरव कोई नया कलाकार नहीं बल्कि पहले से जाना-माना एक्टर हैं.
उम्र का अंतर और आपसी समझ
गौरव और आकांक्षा के बीच दस साल का अंतर है. गौरव का जन्म 1981 में हुआ था, जबकि आकांक्षा 1991 में जन्मी हैंय हालांकि, उम्र के इस अंतर ने उनके रिश्ते में कभी बाधा नहीं डाली. आकांक्षा ने कहा कि उन्हें समझदार साथी की तलाश थी और उन्होंने गौरव के साथ ये समझ और प्यार पाया.
गौरव और आकांक्षा ने 24 नवंबर 2016 को कानपुर में तीन दिनों तक चले भव्य समारोह में शादी की थी. ये समारोह उनके परिवार और दोस्तों के लिए यादगार रहा.
बच्चों के बारे में राय
बिग बॉस 19 के एक एपिसोड में गौरव ने बताया कि उनकी पत्नी बच्चों की इच्छा नहीं रखतीं. गौरव ने कहा कि ये उनकी शादी की समझ और प्यार का हिस्सा है कि दोनों एक-दूसरे की राय का सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि जिम्मेदारियों के चलते उन्होंने आकांक्षा के निर्णय को समझा और उसका सम्मान किया. जब उनकी पत्नी चाहेंगी तो वो बच्चा प्लान कर लेंगे. आगे गौरव ने ये भी बताया कि बच्चा प्लान न करने की वजह कोई मेडिकल प्रॉब्लम नहीं हैं.

