Tanya Mittal-Farhana Bhatt Fight: बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) पहले दिन से लोगों के मनोरंजन में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. इस शो को सलमान खान (Salman Khan) ने 24 अगस्त से शुरू किया था. तब से लेकर अब तक घर में कई बार लड़ाई और बवाल देखने को मिल चुका है. शो में दो वाइल्ड कार्ड (Wild Card) की भी एंट्री हो चुकी है. हर गुजरते दिन के साथ शो में नए मोड़ देखने को मिल रहे है. इस बीच हाल ही के एक एपिसोड में तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट के बीच जंग देखने को मिली. दोनों ने बिग बॉस के घर को युद्ध का मैदान बना दिया था.
तान्या फरहाना की तीखी बहस
तान्या और फरहाना (Tanya Mittal-Farhana Bhatt) की लड़ाई की शुरूआत एक नोकझोंक से शुरू होती है. फरहाना शुरू में तान्या पर तंज कसते हुए कहती हैं कि– कुछ लोगों की जिंदगी भर जताने की. इस पर तान्या कहती है कि- मैं तुम्हें नहीं बोला है एहसान-फरहमोश, ये मेरी भाषा नहीं है फरहाना. तान्या के यह शब्द सुन फरहाना अपना आपा खो बैठती है. वह तान्या पर चिल्लाते हुए कहती हैं कि- तुम गालियां नहीं देती इसका मतलब यह नहीं है कि तुम्हारे कहे हर शब्द सही है. इसके बाद तान्या जवाब में कहती हैं कि- मैं तुम्हारे बारे में सोचती भी नहीं हूं. तुम आखिरी इंसान होगी, जिसके बारे में मैंने सोचा.
बॉबी देओल ने किया शॉकिंग खुलासा, करिश्मा कपूर को कह दिया ‘इनसिक्योर’, जानें क्यों?
जिशान कादरी ने दिया तान्या मित्तल का साथ
तान्या और फरहाना के बीच तीखी बहस के दौरान, ज़ीशान क़ादरी भी कूद पड़ते हैं. जीशान तान्याका साथ देते हुए कहते हैं कि-फरहाना कभी गलत नहीं सोच सकती. इस पर फरहाना आग बबूला हो जाती हैं. वह जिशान से कहती हैं कि-“आप क्यों उसके चमचे बन रहे हो फिर?” इसके जवाब में जीशान ने कहा, ‘तू क्यों चमची बनी फिर रही है फिर?’ अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनों की ये लड़ाई कहां तक जाती है.

