Anupama Latest Episode 1st November: अनुपमा सीरियल की कहानी एक बार फिर उस मोड़ पर पहुंच गई है जहां सस्पेंस के साथ थ्रिलिंग ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं. जहां अभी कहानी ईशानी के इर्द-गिर्द देखने को मिल रही थी, वहीं अब यह पलटती दिखाई देने वाली है और अनु की नई शुरुआत पर आने वाली है. न्यूड फोटोज लीक होने और ईशानी की सुसाइड की कोशिश की वजह से अनुपमा अपना मुंबई जाना कैंसिल कर देती है और एक बार फिर कृष्ण कुंज लौट आती है.
ईशानी का ब्लैकमेलर पकड़ेगी अनुपमा
ईशानी को बुरी हालत में देख पहले अनुपमा को झटका लगता है, लेकिन फिर वह अपने परिवार को मुसीबत से निकालने में जुट जाती है. वह इस पूरे कांड के पीछे छिपे व्यक्ति यानी ईशानी के ब्लैकमेकर को ढूंढती है और सजा देने का फैसला करती है. लेकिन, कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब वरुण खुद अनुपमा से मिलने के लिए पहुंच जाता है. वरुण से मिलने के बाद अनुपमा को ईशानी को मुसीबत से निकालने वाला सबूत मिल जाता है.
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनु एक बार फिर अपने पुराने अवतार यानी स्ट्रांग रूप में दिखाई देगी. वह ईशानी को ब्लैकमेल करने वाले शख्स यानी वरुण की बैंड बजाती दिखाई देगी.
माही और अंश के बीच मचा बवाल
अनुपमा की कहानी में नया ट्विस्ट आने वाला है जहां अंश और माही का रिश्ता खराब होता दिखाई देगा. भाई दूज पर माही से अंश टीका लगवाने के लिए मना कर देगा. साथ ही आरोप लगाएगा कि माही उसका बिजनेस बर्बाद करने की कोशिश कर रही है. यहां से एक नई कहानी की शुरुआत होगी.
ये भी पढ़ें: कंट्रोवर्सी क्वीन हैं Shilpa Shinde, जिस शो में रहीं मचाया बवाल, दोबारा ‘अंगूरी भाभी’ बनने को क्यों हुईं तैयार?
ईशानी मानेगी अपनी गलती
सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में यह भी देखने को मिलेगा कि ईशानी को होश आ जाएगा, जिसके बाद वह अपनी गलती मान लेगी. इतना ही नहीं, वह राजा और परी के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगेगी. इसके बाद राजा और परी भी साथ आ जाएंगे.
अनुपमा देगी परिवार को झटकाट
अनुपमा की कहानी में सबसे बड़ा यह ट्विस्ट आने वाला है कि अनु अब मुंबई नहीं लौटेगी. वह कृष्ण कुंज में ही रहने का फैसला करेगी और अपनी रसोई यानी अनु की रसोई फिर से शुरू करने का फैसला करेगी. अनु का यह फैसला जानकर हर कोई हैरान लग जाएगा.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में तान्या मित्तल ने Ashnoor Kaur को कहा मोटी-हाथी, भड़के पिता ने दिया ऐसा रिएक्शन

