Anupama Spoiler 3 October Upcoming Episode: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का सीरियल ‘अनुपमा’ इन दिनों टीवी पर जमकर धमाल मचा रहा है और शो के मजेदार ट्विस्ट और टर्न्स लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. फेमस टीवी सीरियल अनुपमा में आपने अब तक देखा कि अनुपमा अपनी बेस्टफ्रेंड देविका और गर्ल गैंग के साथ वेकशन ट्रिप पर निकल जाती है, इसी बीच राही को कुछ गुंडे छेडते हैं, जिसके बाद अनुपमा अपनी बेटी को बचाने के लिए उनकी खूब धुलाई करती है, इसके बाद अनुपमा और उसकी गर्ल गैंग सरिता ताई के गांव पहुंच जाती है, वही रात के काले अंधेरे में अनुपमा को एक लड़की की परछाई डरा देती है, जिसके बाद अनुपमा को लगने लगता है कि वो बेहद गलत जगह आ गई हैं, वहीं अब सीरियल अनुपमा की कहानी और भी ज्यादा मजेदार होने वाली है, जिससे शो की TRP आग लगा देने वाली है.
गांववालों के साथ दांडिया खेलने जाएगी अनुपमा (Rupali Ganguly Serial Anupama Maha Twist In Upcoming Episode)
फेमस टीवी सीरियल अनुपमा में आप आज के आने वाले एपिसोड में देखेंगे कि अनुपमा सोते हुए अपने बेटे समर का सपना देखेंगी, उसे लगेगा कि जैसे उसका बेटा उसके पास वापस आ गया है, जिसके बाद वो बेहद इमोशनल हो जाएगी. वहीं अनुपमा का सपना टूट जाएगा और सुबह हो जायेगी. इसके बाद अनुपमा पूरे गांववालों के साथ दांडिया खेलने जाने का प्लान बनाएगी और दांडिया नाइट के लिए खूब सजने सवरने वाली है और रात होते ही इवेंट में पहुंचने वाली है.अनुपमा को दांडिया नाइट के दौरान भी अपने बेटे समर की आत्मा दिखाई देने वाली है, अनुपमा के बाद उसकी बेटी राही को भी अपना भाई समर दिखाई देने वाला है, जिसे देखने के बाद राही की आंखें भी भर आने वाली है और वो उसे देख बेहद रोने वाली है, जिसके बाद अनुपमा एपनी बेटी को सभलने के लिए कहने वाली है
तांत्रिक की पोल खोलेगी अनुपमा (TV Show “Anupama” Spoiler Today Episode 2 October)
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के सीरियल ‘अनुपमा’ में आपको दिखाया जाएगा कि अनुपमा को जल्द ही पता लगेगा कि एक तांत्रिक की वजह से समर की मौत हुई थी और अनुज इसकी वजह नहीं था. ये सच जानकर अनुपमा को सदमा लगने वाला है और वो टूटक बिखरे वाली है, साथ ही वो अपने बेटे समर की मौत का बदला लेने का फैसला करने वाली है. वहीं अनुपमा को पता लगेगा कि एक तांत्रिक गांववालों को बेवकूफ बनाने का काम कर रहा है. जिसके बाद अनुपमा तांत्रिक की पोल खोलने के लिए उसके पीछे पड़ जाएगी और उसके खिलाफ सबूत जमा करने लगेगी और उसे जेल भिजवा कर ही दम लेगी. वहीं शाह हाउस में वसुंधरा अपनी गंदी चालों से बाज नहीं आएगी. वो गौतम को फोन करेगी और शाह परिवार के लोगों को घर से बाहर निकलवाने में उसकी मदद करने का वादा करेगी. लेकिन गौतम वसुंधरा को नजरअंदाज करे देगा.

