Anupama Spoiler 13 October Upcoming Episode: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का सीरियल “अनुपमा” छप्परफाड़ TRP के साथ टीवी पर धूम मचा रहा हैं, शो की कहानी दिन पर दिन ओर मजेदार होती जा रही है. सीरियल अनुपमा में आपने अब तक देखा, अनुपमा प्रकाश के हाथ धोकर पीछे पड़ जाती है और उसेे जेल भेजने के लिए सबूत इकट्ठा करने की कोशिश करती है. दूसरी ओर गिरिजा अनुपमा को गांव से भाग जाने के लिए कहती है, लेकिन अनुपमा, गिरिजा को सोनू से बचाने का फैसला करेगी. वही अब टीवी शो अनुपमा में आपको बेहद धमाकेदार ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलने वाले हैं, जो लोगों को बेहद पसंद आने वाले हैं.
सोनू के जेल जाते ही प्रकाश की हालत होगी खराब (Rupali Ganguly Serial Anupama Maha Twist In Upcoming Episode)
फेमस टीवी सीरियल अनुपमा में आज के आने वाले एपीसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा गिरिजा को सोनू से धिपाने की कोशिश करेगी, लेकिन फिर भी सोनू गिरिजा को ढूंढ लेगा. वहीं अनुपमा भी गिरिजा को सोनू के चंगुल से बचाने के लिए अपनी जान लगा देंगी और उसे धरदबोचेगी और उसकी अच्छे से धुलाई करेगी. इतना ही नहीं अनुपमा सोनू से जेल की चक्की पिसावाएंगी. वही सोनू के जेल जाते ही प्रकाश की हालत खराब हो जायेगी. वही अनुपमा को बेहद बड़ा झटका लगने वाला हैं सरिता ताई प्रकाश भाऊ की खबरी निकलने वाली है. वो अनुपमा को धोखा देकर प्रकाश भाऊ तक सारी जानकारी पहुंचाने वाली है. सरिता ताई की वजह से ही राही की जान खतरे में पड़ने वाली है, क्योंकि राही रिकॉर्डिंग करते समय एक्सपोज होने वाली है.
और पढ़ें: अमिताभ बच्चन की हुई इज्जत की ‘फजीहत’! छोटे-से बच्चे के पीछे पड़े लोग
अनुपमा को धोखा देगी सरिता ताई (TV Show “Anupama” Spoiler Today Episode 13 October)
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के सीरियल “अनुपमा” में आप देखें कि राही के किडनैप होने के बाद अनुपमा को शक होने लगेगा कि हमारे बीच कोई खबरी है, जो यहां कि बात वहा कर रहा है. जल्द ही अनुपमा को पता लगेगा कि वो कोई और नहीं बल्कि सरिता ताई है. दूसरी और शाह हाउस में ईशानी की एंट्री होगी और वो आते ही फिर से राजा पर डोरे डालना शुरू कर देगी और वो राजा को याद दिलाएगी कि कैसे वो दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे और इसी वजह से शायद आज राजा और परी की शादी खतरा में हैं. दूसरी ओर ख्याति, प्रार्थना के बच्चे पर अपना हक जताने लगेगी और वो दावा करेगी कि प्रार्थना ने उसकी बात नहीं मानी, तो वो माही, परी और राही सभी को घर से निकाल देगी, जिसके बाद प्रार्थना को अपनी मां के आगे झुकना पड़ेगा.
और पढ़ें: धर्म का अधकचरा ज्ञान झाड़ने लगे टीवी एक्टर Paras Chhabra, काम नहीं मिला बन गया ‘ज्योतिष’

