Categories: मनोरंजन

सोशल मीडिया पर Tanushree Dutta को पड़ी गालियां! सावन का व्रत रखने के बाद मटन खाता देख हुए लोग आगबबूला

Tanushree Dutta Mutton Controversy: बॉलिवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता एक बार फिर विवादों में फस गई हैं, एक्ट्रेस ने अपना एक वीडियों शेयर किया है और वीडियों के कैप्शन में बताया है कि- वह सावन का व्रत रखने के बाद व्रत खोलन के लिए मटन और चावल के साथ काली दाल बनाई। वायरल वीडियों के इस कैपशन को पढ़ने के बादज लोग सोशल मीडिया पर तनुश्री दत्ता को भर-भर के गालियां दे रहे हैं।

Published by chhaya sharma

Tanushree Dutta Mutton Controversy: बॉलिवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता हमेशा अपने बयानो को लेकर चर्चा में बनी रहती है और सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोल हो चुकी हैं। हाल ही में एक बार फिर तनुश्री दत्ता का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसकी बाद एक्ट्रेस को भर-भर के गालियां मिल रही है और सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोल किया जा रहा है। 

तनुश्री दत्ता ने शेयर किया वीडियों (Tanushree Dutta Viral video)

दरअसल, एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियों शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने मटन की थैली पकड़ी है और वह बता रही है कि इसे खाने से क्या-क्या फायदे होते हैं, लेकिन तनुश्री दत्ता ने वीडियों पोस्ट करते हुए जो कैप्शन दिया है, उसे पढ़कर यूजर्स का माथा गर्म हो गया है, जिसके बाद लोग उन्हें काफी ज्यादा खरी खोटी सुना रहे हैं और सोशल मीडिया पर गालिया दें रहे हैं। 

 तनुश्री दत्ता  पर भड़क उठे लोग (Tanushree Dutta Trolled In Social Media)

तनुश्री दत्ता ने अपनी वीडियों शेयर करते हुए लिखा- ‘अगर आपको कोई इतना परेशान कर दे, जिससे मेंटल हेल्थ पर असर पड़े, तो आप सबसे पहले अपने खाने पर ध्यान दे, क्योंकि अच्छी डाइट ही अच्छी दवाई है। तनुश्री दत्ता ने बताते हुए लिखा- मेरी डाइट आयुर्वेद के अनुसार होती है और मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि हालात जैसे भी हों मेरी फिटनेस पर कोई असर ना आए हैं। इसके बाद एक्ट्रेस ने जो लिखा उस पर सभी का दिमाग खराब हो गया, तनुश्री दत्ता ने लिखा – ‘मैंने आज सावन का व्रत रखा  और फिर शाम 7 बजे रात के खाने में मटन और चावल के साथ काली दाल बनाई.’ इस लाइन को पढ़ने के बाद लोगो आगबबूला हो गए और तनुश्री दत्ता को सोशल मीडिया पर बेहद बुरा भला कहना लगा और उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल किया जाने लगा।

A post shared by Tanushree Dutta Miss India Universe (@iamtanushreeduttaofficial)

Related Post

तनुश्री दत्ता ने कहा-  व्रत रखने के बाद लेती है हाई प्रोटिन डाइट

तनुश्री दत्ता ने वीडियों के कैप्शन में लोगो को सलहा देते हुए लिखा-, ‘धार्मिक उपवासों में ज्यादा कठोर नहीं होना चाहिए, सभी को अपनी शारीरिक जरूरतों के मुताबिक व्रत रखना चाहिए। तनुश्री ने वीडियों में कहा  मेरे लिए इस तरह उपवास अच्छा है, उपवास भी हो जाता है और मानसिक शक्ति भी मिलती है, एक्ट्रेस ने बताया की वह व्रत रखने के बाद  हाई प्रोटीन डाइट भी ले लेती हूं ताकि शरीर अच्छे रहे। 

कई बार विवादों में फसी है तनुश्री दत्ता

बता दें कि पिछ्ले कुछ दिनों पहले ही  तनुश्री दत्ता ने अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह लोगों के सामने फूट-फूटकर रो रही थी। एक्ट्रेस ने वीडियों शेयर करते हुए बताया था की  उनके के घर वाले उन्हें प्रताड़ित करते है, जिसकी वजह से उन्होंने पुलिस में शिकायत की है। 

chhaya sharma

Recent Posts

शिव भक्ति में डूबी ग्लैमरस राशा थड़ानी, एक्टिंग के बाद अब किया ये काम; प्रभास ने भी बांधे तारीफों के पुल

Rasha Thadani: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाइकी लाइका'…

January 30, 2026

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में छिपे 3 आतंकियों का क्या है पाकिस्तान से कनेक्शन, तलाशी ऑपरेशन शुरू; इंटरनेट सेवा बंद

Anti-Terror Strike in J&K: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन आतंकियों के…

January 30, 2026

क्या सच में अलग हो रहे हैं गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला? एक्ट्रेस ने दिया बयान..!

टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा चमोला ने हाल ही में एक पोस्ट डाली थी जिससे लोग उनके…

January 30, 2026

क्या आप जानते हैं? भारत की पहली फिल्म में एक भी एक्ट्रेस नहीं थी, रानी का रोल भी पुरुष ने निभाया था

हिंदी सिनेमा की पहली फिल्म राजा हरिश्चंद्र में एक भी महिला कलाकार नहीं थी. उस…

January 30, 2026