साउथ स्टार विजय देवराकोंडा (Vijay Deverakonda) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों अपने रिलेशनशिप की वजह से सुर्ख़ियों में हैं. पिछले दिनों खबरें थीं कि दोनों ने अक्टूबर में एक प्राइवेट सेरेमनी के दौरान सगाई कर ली है. सगाई को लेकर लग रहे कयासों पर रश्मिका और विजय ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन अब इनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों लवी डवी मोमेंट शेयर करते दिखाई दे रहे हैं.
आमतौर पर रश्मिका से अपना रिलेशनशिप छुपाने वाले विजय पहली बार रश्मिका पर प्यार लुटाते नजर आए. इस वीडियो में सबके सामने रश्मिका का हाथ चूमते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो हाल ही में रिलीज हुई रश्मिका की फिल्म द गर्लफ्रेंड की सक्सेस पार्टी का है.
यह सक्सेस पार्टी हैदराबाद में हुई जिसमें विजय रश्मिका को सपोर्ट करने और उनकी फिल्म की सक्सेस को सेलिब्रेट करने के लिए शामिल हुए. इस पार्टी में सब तब हक्के बक्के रह गए जब विजय ने रश्मिका को देखते ही हाथों में हाथ लिया और चूम लिया. रश्मिका भी इस मोमेंट में बस विजय को निहारती रह गईं और मुस्कुराती रहीं. इस फ़िल्मी मोमेंट को देखते हुए वहां खड़े बाकी लोग भी दोनों की बॉन्डिंग देखते रह गए.
वायरल वीडियो पर फैंस ने किया रियेक्ट
ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा और फैंस ने रश्मिका-विजय की बॉन्डिंग पर कहा, फाइनली. एक अन्य यूजर ने लिखा, विजय की रियल लाइफ गर्लफ्रेंड. कई फैंस ने दिल का इमोजी बनाकर वीडियो पर अपना प्यार बरसाया.
फरवरी 2026 में होगी शादी
रश्मिका और विजय भले ही अपनी सगाई और रिश्ते को लेकर चुप्पी साधे रखें लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों 2026 फरवरी में शादी करने वाले हैं. रश्मिका और विजय दोनों ही अपनी शादी की तैयारियों में बिजी हैं. दोनों का नाम कई सालों से जुड़ता रहा है लेकिन इन्होंने हमेशा एक-दूसरे को अच्छा दोस्त ही बताया है. बता दें कि विजय से नाम जुड़ने से पहले रश्मिका की सगाई कन्नड़ एक्टर रक्षित शेट्टी से जुड़ा था. दोनों की सगाई तक हो गई थी लेकिन फिर इनका ब्रेकअप हो गया था.

