Rashmika Mandanna The Girlfriend X Review: साउथ से लेकर बॉलीवुड में अपनी अदाओं और अदाकारी से इंप्रेस करने वालीं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के लिए ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई हैं. विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) संग सगाई और शादी की खबरों के बीच एक्ट्रेस की मच अवेटेड फिल्म चुपके से सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. रश्मिका मंदाना की फिल्म रिलीज होने के बाद इसकी चर्चाएं सोशल मीडिया पर छिड़ गई हैं. ऐसे में एक्स (पहले ट्वीटर) पर लोग अलग-अलग रिएक्शन्स दे रहे हैं.
रश्मिका मंदाना की द गर्लफ्रेंड को लेकर क्या कह रहे हैं लोग?
द गर्लफ्रेंड (The Girlfriend) में एक बार फिर रश्मिका मंदाना को देखकर उनके फैंस ने तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए हैं. लेकिन, फिल्म की कहानी लोगों को निराश करती नजर आ रही है. एक यूजर ने एक्स पर द गर्लफ्रेंड को लेकर अपनी राय लिखते हुए कहा, फिल्म गर्लफ्रेंड डिसेंट लव स्टोरी है. लेकिन रश्मिका की एक्टिंग अच्छी है. तो दूसरे ने लिखा, एक अच्छी रोमांटिक ड्रामा, जिसे समझदारी से बताया गया है लेकिन, फिल्म के स्लो पेस ने निराश किया है.
रश्मिका मंदाना की एक्टिंग की हुई तारीफ
एक्स पर एक यूजर का रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna Movies) की द गर्लफ्रेंड फिल्म को लेकर कहना है, हीरो दीक्षित और रश्मिका की एक्टिंग शानदार है. खासकर फिल्म में रश्मिका की स्क्रीन प्रेजेंस और एक्टिंग बेहतरीन थी. डायरेक्शन अचना है और कुछ सीन्स बहुत इमोशनल थे.
वहीं, एक्स पर कई लोगों ने द गर्लफ्रेंड को हार्ड हीटिंग ड्रामा बताया है. इस तरह से देखा जाए तो फिल्म को लेकर लोग मिक्स रिएक्शन्स दे रहे हैं. बता दें, रश्मिका मंदाना ने द गर्लफ्रेंड में एक सीधी-सादी लड़की का किरदार निभाया है जो कॉलेज के पॉपुलर लड़के की गर्लफ्रेंड बन जाती है.
ये भी पढ़ें: रश्मिका मंदाना-विजय देवरकोंडा की शादी की डेट हुई फिक्स, इस दिन उदयपुर पैलेस में बजेगी शहनाईयां
रश्मिका मंदाना की फिल्में
एक्ट्रेस ने साल 2025 में कई फिल्में दी हैं, जिनमें थामा, कुबेरा, सिकंदर और छावा शामिल हैं. वहीं, इससे पहले रश्मिका मंदाना पुष्पा, एनिमल, मिशन मजनूँ, गुडबाय, जय सुलतान, भीष्मा, डियर कॉमरेड और किर्क पार्टी जैसी कई फिल्में में काम कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: Katrina Kaif बनीं मम्मी, Vicky के घर आया ‘बेबी कौशल’

