Amala Paul Bold Scene: फिल्मों की कहानी को असली दिखाने और ऑडियंस को अट्रैक्ट करने के लिए कई बार ऐसे सीन्स दिखाए जाते हैं जिन्हें फैमिली के साथ देखना मुश्किल हो जाता है. इन्हीं सीन्स में न्यूड और इंटीमेट सीन्स शामिल हैं. अब सोचिए जिन सीन्स को फैमिली के साथ देखना मुश्किल होता है, उन्हें पूरी टीम के सामने कैसे शूट किया जाता होगा. जी हां, आज हम एक ऐसी ही फेमस साउथ एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने 15 लोगों के सामने न्यूड सीन शूट किया था. बिना पूरे बदन पर कपड़े पहने एक्ट्रेस फुल कॉन्फिडेंस से कैमरा के सामने आई थी.
15 लोगों के सामने एक्ट्रेस ने फिल्माया न्यूड सीन!
साउथ सिनेमा एक्ट्रेस अमाला पॉल (Amala Paul) ऐसे तो अपनी बोल्डनेस और ग्लैमरस लुक के लिए सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. लेकिन, उनकी फिल्म अदाई जब आई थी तो वह कई दिनों तक सुर्खियों का हिस्सा बनी रही थीं. क्योंकि उन्होंने इस फिल्म में ऐसे-ऐसे न्यूड सीन दिए थे जिन्हें करना आसान नहीं था. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था, वह न्यूड सीन से पहले नर्वस थीं कि सेट पर क्या होगा, कितने लोग होंगे. सिक्योरिटी होगी या नहीं. उन्हें परेशान देख डायरेक्टर रत्ना कुमार ने सजेस्शन दिया कि स्पेशल कॉस्ट्यूम पहन सकती हैं. लेकिन, उन्होंने ऐसा नहीं किया.
अमाला पॉल (Amala Paul Movies) का कहना था कि डायरेक्टर ने न्यूड सीन शूट वाले दिन सेट पर सिर्फ 15 लोगों को रखा था. इतना ही नहीं, उन्होंने भी क्रू मेंबर्स पर भरोसा किया, अगर ऐसा नहीं करतीं तो कभी सीन शूट नहीं कर पातीं.
अमाला पॉल की लीक हुई थीं प्राइवेट फोटोज!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बार एक्ट्रेस अमाला पॉल (Amala Paul Photos) की प्राइवेट फोटोज भी लीक हो गई थीं. कहा जाता है कि एक्ट्रेस ने साल 2020 में अपने लिव इन पार्टनर के खिलाफ प्राइवेट फोटोज लीक करने का आरोप लगाया था और साथ ही केस भी दर्ज करवाया था.
अमाला पॉल (Amala Paul Movies) के करियर पर नजर डालें तो एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत 18 साल की उम्रे से की थी. अमाला ने अपने करियर में अम्मा कनक्कू, हेब्बुली, थिरुट्टू पयाले, रतासासन, अदाई, द टीचर जैसी कई फिल्मों में काम किया है. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की फिल्म भोला में भी नजर आ चुकी हैं.

