Shweta Tiwari Bikini Photo Controversy: टीवी एंडस्ट्री का जाना-माना नाम एक्ट्रेस श्वेता तिवारी हमेशा ही मीडिया की नजरों में छाई रहती है और चर्चा में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस 44 साल की है, लेकिन आज भी उतनी ही खूबसूरत ओर सेक्सी लगती है, जितनी अपनी जवानी के दिनों में लगती थी, यहीं वजह है कि श्वेता तिवारी हमेशा ही अपने हॉट और सेक्सी लुक की वजह से खबरों में रहती है और उनकी तस्वीरें सामने आते ही इंटरनेट पर आग की तरह हर जगह फैल जाती हैं, इसके अलावा एक्ट्रेस को उनकी शानदार अदाकारी के लिए भी लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता हैं। एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ की वजह से ही खबरों का हिस्सा रही हैं, फिर जाहे उनकी शादीशुदा जिंदगी में आई तबाही हैं, या फिर इंडस्ट्री में उनकी कोई कॉन्ट्रोवर्सी। एक समय था जब श्वेता तिवारी की ऐसी कुछ Bold तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायर हुई थी, जिसके बाद पूजा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भौंचक्की रह गई थी
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बिकिनी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर मचा दिया तहलका (Bigg Controversy On Shweta Tiwari Bikini Photo)
दरअसल, साल 2009 में श्वेता तिवारी का एक वीडियों वायरल हुआ था, जिसने पूरी एंटरटेनमेंट इडस्ट्री में “सनसनी: मचा दी थी। इस वायरल वीडियों में श्वेता तिवारी बिकिनी पहने जंगल के बीचो-बीच नहाती नजर आ रही हैं, उस दौरान एक्ट्रेस का ऐसा बोल्ड और सेक्सी लुक देख सभी की आखें फटी की फटी रह गई थी। श्वेता तिवारी बिकिनी (Actress Bikini Pic) वीडियों ने उस दौरान काफी ज्यादा सुर्खियों बटोरी थी। वीडियों में बिकिनी पहने श्वेता तिवारी सेक्सी फिगर साफ नजर आ रहा था, जिस पर सभी की निगाहे थम गई थी। श्वेता तिवारी का बिकिनी वीडियों पूरे इंटरटेन पर आग की तरह फैल गया था और लोगों द्वारा काफी ज्यादा देखा जा रहा था। जंगल में बिकिनी (Bikini) पहन नाहते हुए श्वेता तिवारी का वायरल वीडियो, उस दौरान टेलीकास्ट हुए फेमस शो ‘इस जंगल से मुझे बचाओ’ का है, जिसमें एक्ट्रेस ने एक टास्क परफॉर्म किया था, जिसकी वजह से उन्हें कैमरे के सामने नहाना पड़ा था।
क्यों टूटी श्वेता तिवारी की शादी (Shweta Tiwari Broken Marriage Reason)
बता दें श्वेता तिवारी अपनी शादीशुदा जिंदगी की वजह से भी काफी खबरों में रहती हैं, एक्ट्रेस ने दो शादी की और दो ही असफल रही। पहली शादी श्वेता तिवारी ने 1998 में राजा चौधरी से की थी, जो कुछ सालों में टूट गई थी, जिसकी वजह घरेलू हिंसा बताई गई थी। इसके बाद श्वेता तिवारी ने दूसरी शादी एक्टर अभिनव कोहली (abhinav kohli) से शादी की थी, लेकिन एक्ट्रेस की यह शादी भी नहीं चली। श्वेता तिवारी ने इस शादी की टूटने की वजह में मीडिया को बताया था कि उनके पति एक्ट्रेस की बेटी पलक (Palak Tiwari) के साथ गंदा व्यवहार रखते थे और उसे गंदी फिल्में दिखाने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ा और तलाक हो गया।

