864
Shivani Kumari Video Viral: शिवानी कुमारी को तो आप सभी जानते होंगे, इ्न्होंने यूपी के छोटे से गांव में रहने के बावजूद अपनी खूब पहचान बनाई है। सोशल मीडिया पर आए दिन उनकी वीडियोज वायरल होते रहते हैं। गांव की छोरी शिवानी कुमारी ने ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में एंट्री ली थी। इस सीजन को अनिल कपूर ने होस्ट किया था। शहर की छोरियों के बीच शिवानी ने एक छोटे से गांव से जाकर अपनी जगह बनाई। आज हर कोई उनका नाम जानता है। इंस्टाग्राम पर वह अक्सर अपने मजेदार वीडियोज शेयर करती रहती हैं।
शिवानी कुमारी का वीडियो वायरल
हाल ही में शिवानी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में उनके साथ अमेरिकी फिटनेस कोच और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर मार्विन अची नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को मार्विन अची ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में शिवानी मार्विन को अपने हाथों से खाना खिलाती हुई नजर आ रही हैं। वहीं मार्विन अपनी शर्ट उतारकर लेटे हुए हैं। वीडियो में मार्विन के आगे व्यंजनों की लाइन लगी है। एक से एक स्वादिष्ट व्यंजन उनके सामने मौजूद हैं। मार्विन बड़े ही प्यार से शिवानी के हाथों से खाना खा रहे हैं।
कौन है मार्विन अची?
बता दें कि शिवानी इंस्टाग्राम पर वह अक्सर अपने मजेदार वीडियोज शेयर करती रहती हैं। उनके फैंस को देहाती भाषा में उनका ब्लॉगिंग करने का अंदाज काफी पसंद आता है। इंस्टाग्राम पर उनके 7.1 मिलीयन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वहीं मार्विन अची एक अमेरिकी फिटनेस कोच हैं। वह “अमेरिकाज गॉट टैलेंट” और “द सर्कल” जैसे टीवी शोज में नजर आ चुके हैं। मार्विन अची अपनी अनोखी फिटनेस और देसी अंदाज के लिए जाने जाते हैं।