Categories: मनोरंजन

आंखों में दर्द, हताश चेहरा… कौन हैं वो शख्स जो शैफाली जरीवाला की मौत के बाद दहाड़े मार-मारकर मना रहा मातम? आखिरी पोस्ट देख कैसे इसपर घूम गई शक की सुई?

Shefali Jariwala Death: मशहूर मॉडल और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 27 जून की रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है।

Published by

Shefali Jariwala Death: मशहूर मॉडल और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 27 जून की रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। ‘कांटा लगा’ गाने से पॉपुलर हुईं और ‘बिग बॉस 13’ में नजर आईं शेफाली महज 42 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गईं। उनका अचानक यूं चले जाना फैंस और फिल्म इंडस्ट्री दोनों के लिए बड़ा सदमा है। रिपोर्ट्स के अनुसार रात करीब 11 बजे उनके सीने में दर्द शुरू हुआ, जिसके बाद उनके पति पराग त्यागी उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शेफाली जरीवाला की 42 साल की उम्र में मौत के बाद उनके पति पराग त्यागी का दिल टूट गया है। इस बीच पराग की आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रही है। पराग की इंस्टा स्टोरी ने सबका ध्यान खींचा है। 13 घंटे पहले उन्होंने मिरर सेल्फी पोस्ट की थी, जो जिम की थी। तस्वीर में वे अपने बाइसेप्स फ्लॉन्ट कर रहे हैं।

कौन हैं शेफाली जरीवाला के पति?

शेफाली जरीवाला की पर्सनल लाइफ भी हमेशा चर्चा में रही हैं। खासकर उनके पति पराग त्यागी के साथ उनका रिश्ता फैंस के लिए प्रेरणा रहा है। पराग ने मुश्किल वक्त में शेफाली का साथ कभी नहीं छोड़ा। पराग त्यागी एक टीवी और फिल्म अभिनेता हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हुआ। 49 वर्षीय पराग ने ‘ए वेडनसडे’, ‘जोधा अकबर’, ‘फिर’, और ‘सरकारू वारी पाटा’ जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने कई टीवी सीरियल में भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।

Related Post

कैसे हुआ दोनों के बीच प्यार?

शेफाली और पराग की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी। वहीं पहली नजर में दोनों को एक-दूसरे से लगाव हो गया। उस वक्त शेफाली म्यूजिक डायरेक्टर हरमीत सिंह (मीत ब्रदर्स) से तलाक ले चुकी थीं। पराग और शेफाली ने लगभग चार साल तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर अगस्त 2014 में शादी के बंधन में बंध गए। इस जोड़ी ने डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए’ के सीजन 5 और 7 में हिस्सा लेकर अपनी केमिस्ट्री और साथ में डांसिंग टैलेंट भी दिखाया। पराग ने हमेशा शेफाली के स्वास्थ्य को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने मिर्गी जैसी बीमारी के बावजूद पत्नी का हौसला बढ़ाया और उनके करियर और मानसिक संघर्षों में मजबूती से उनका साथ दिया।

मौत से सदमे में बॉलीवुड

शेफाली के निधन से ठीक तीन दिन पहले उन्होंने एक फोटोशूट भी करवाया था। यह दिखाता है कि वे अपनी प्रोफेशनल लाइफ में एक्टिव थीं और किसी बड़ी बीमारी की कोई खबर नहीं थी। अब जब शेफाली हमारे बीच नहीं रहीं, उनका जीवन, संघर्ष और प्यार की कहानी उनके फैंस और चाहने वालों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेगी। उनका जाना बॉलीवुड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए एक गहरा सदमा है।

Published by

Recent Posts

1977 के विमान हादसे में पायलट की सूझबूझ से कैसे बची थी पूर्व प्रधानमंत्री की जान? चमत्कारिक कहानी पढ़ फटी रह जाएंगी आंखें

Morarji Desai: वह अंधेरी रात और जोरहाट का आसमान प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई इंडियन एयर फोर्स…

January 28, 2026

नया Aadhaar App फुल वर्जन लॉन्च, अब घर बैठे होंगे आधार में बड़े अपडेट; जानें नए फीचर्स

New Aadhaar app: आधार कार्ड होल्डर्स के लिए एक नया ऐप लॉन्च किया जा रहा…

January 28, 2026