Categories: मनोरंजन

इस एक्टर की लापरवाही ने जैकी श्रॉफ को दिलाई पहली सुपरहिट फिल्म – रातों-रात बना दिया सितारा

क्या आप जानते हैं कि जैकी श्रॉफ की डेब्यू फिल्म हीरो असल में संजय दत्त को ऑफर हुई थी? लेकिन एक लापरवाही, बार-बार की देर से हाजिरी और डायरेक्टर की नाराजगी ने वो फिल्म उनके हाथों से छीन ली। जानिए कैसे एक इत्तेफाक ने जैकी श्रॉफ को बना दिया सुपरस्टार और संजय दत्त को पछताना पड़ा एक बड़े मौके के लिए।

Published by Sanskriti Jaipuria

बॉलीवुड में कई कहानियां ऐसी हैं जहां किस्मत ने कलाकारों की जिंदगी को पलट कर रख दियालेकिन जैकी श्रॉफ की डेब्यू फिल्म की कहानी तो कुछ ज्यादा ही फिल्मी हैकम ही लोग जानते हैं किहीरोजैसी आइकॉनिक फिल्म, जो जैकी श्रॉफ के करियर का टर्निंग पॉइंट बनी, दरअसल पहले संजय दत्त को ऑफर की गई थीलेकिन उनकी गैर-जिम्मेदाराना आदतों ने ये मौका छीनकर जग्गू दादा की झोली में डाल दिया

1981 में फिल्म रॉकी के साथ संजय दत्त ने धमाकेदार एंट्री की। उनकी पहली ही फिल्म ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था। इसी सफलता से प्रभावित होकर फेमस फिल्ममेकर सुभाष घई ने संजय को दो बड़ी फिल्मों के लिए साइन किया जिसका नाम था विधाता और हीरो। उस समय इंडस्ट्री में ये बात चल पड़ी थी कि संजय ही अगला सुपरस्टार बनने वाले हैं।

लेकिन आदतें बन गईं करियर की दुश्मन

संजय दत्त की उस दौर की सबसे बड़ी कमजोरी थी  उनकी ड्रग्स की लत। विधाता की शूटिंग के दौरान अक्सर सेट पर देर से आते, या कभी-कभी आते ही नहीं। जबकि फिल्म में दिलीप कुमार, संजीव कुमार और शम्मी कपूर जैसे दिग्गज एक्टर्स काम कर रहे थे, जो समय की कीमत को बखूबी समझते थे। संजय की य आदतें सुभाष घई को लगातार परेशान कर रही थीं।

Related Post

सुभाष घई ने लिया बड़ा फैसला

विधाता को किसी तरह पूरा करने के बाद सुभाष घई ने तय किया कि हीरो में अब उन्हें नया चेहरा चाहिए। संजय के अनप्रोफेशनल रवैये से थक चुके घई को एक ऐसे एक्टर की तलाश थी, जो जिम्मेदार और डेडिकेटेड हो। और यहीं पर किस्मत ने जैकी श्रॉफ का दरवाजा खटखटाया।

जग्गू दादा की एंट्री और स्टारडम की शुरुआत

जैकी श्रॉफ ने उस वक्त तक सिर्फ एक फिल्म स्वामी दादा में छोटा सा अनक्रेडिटेड रोल किया था। लेकिन सुभाष घई को उनमें कुछ खास नजर आया। उन्होंने जैकी को हीरो में कास्ट कर लिया- वही फिल्म जो पहले संजय दत्त के नाम थी। हीरो रिलीज होते ही जैकी श्रॉफ रातों-रात सुपरस्टार बन गए और य फिल्म आज भी उनकी पहचान बनी हुई है।

एक छूटा मौका, एक नई शुरुआत

इस कहानी से य साफ हो जाता है कि बॉलीवुड में सिर्फ टैलेंट ही नहीं, प्रोफेशनलिज्म भी बेहद जरूरी है। अगर संजय दत्त समय पर सेट पर आते, तो शायद हीरो उनकी फिल्म होती। लेकिन उनकी चूक ने जैकी श्रॉफ को वो प्लेटफॉर्म दिया, जिससे उन्होंने खुद को एक लीजेंड बना लिया।

Sanskriti Jaipuria
Published by Sanskriti Jaipuria

Recent Posts

डेमोक्रेटिक संघ की चेंज मेकर्स लिस्ट 2025 में शामिल हुईं आईएएस हरि चंदना

हैदराबाद (तेलंगाना), जनवरी 29: लोकतांत्रिक मूल्यों को मज़बूती देने और नागरिकों की भागीदारी को सशक्त…

January 29, 2026

Gold Rate Today 29 January 2026: सोने के दाम बढ़े या फिर आई गिरावट, खरीदने से पहले फटाफट नोट कर लें ताजा रेट्स

Gold Price Today 29 January 2026: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अस्थिरता के दौर में सोना और…

January 29, 2026