Salman Khan Bigg Boss 19 : बिग बॉस 19 की शुरुआत को अब कुछ ही दिन बाकी हैं। हस साल की तरह इस बार भी फैंस सलमान खान के शो का बसब्री से इंतजार कर रह हैं। हर बार की तरह इस बार भी मेकर्स कुछ नया करने जा रहे हैं। बिग बॉस 19 का पहला प्रोमो रिलीज हो चुका है। शो का प्रीमियर एपीसोड़ 24 अगस्त को टीवी पर आने वाला है। इस बीच शो को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। मेकर्स ने शो के ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड से पहले एक स्पेशल एपिसोड लॉन्च करने का फैसला किया है।
प्रीमियर से पहले बड़ा सरप्राइज
टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स ग्रैंड प्रीमियर से पहले एक एपिसोड लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। इस एपिसोड को जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं। यह एपिसोड टीवी पर नहीं आने वाला है। जियो हॉटस्टार पर आप यह स्पेशल एपीसोड 23 अगस्त (शनिवार) को देख सकते हैं।
सबसे बड़ा होगा ये सीजन
हालांकि अभी इस एपिसोड को लेकर किसी तरह की कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि सलमान खान का पहला ऑफिशियल प्रोमो 31 जुलाई को रिलीज किया गया था। प्रोमों में बताया गया था कि इस सीजन में घरवालों की सरकार चलने वाली है। यानी इस बार फैसले की कमान सिर्फ बिग बॉस नहीं बल्कि घरवालों के हाथ में भी होगी। यह सीजन काफी बड़ा होने वाला है। जानकारी के मुताबिक यह सीजन करीब 5.5 महीने चलेगा। लेकिन सलमान खान सिर्फ 3 महीने और शो का ग्रैंड फिनाले होस्ट करेंगे, बाकि वीकेंड होस्ट करने के लिए अलग-अलग होस्ट आ सकते हैं।

