महवश पर लगा पति चोरी का आरोप
महवश कई बार चहल के साथ नजर आ चुकी हैं। तलाक के बाद वह आईपीएल सीजन चहल के साथ टीम बस में जाती दिखी थीं। इसके बाद वह कई जगह एक साथ नजर आए। इस बीच उन्होंने कपिल शर्मा के शो में भी महवश के साथ अफने रिश्तें को लेकर हिंट दिए थे। जिसके बाद उन्हें ट्रोल भी होना पड़ा था।
वहीं अब इस पूरे मामले पर RJ महवश ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। स्टोरी शेयर कर उन्होंने लिखा- मैंने चुराया नहीं इसलिए मुझे पता नहीं, लेकिन हां किसी का पति चुराना चीटिंग है। इसके अलावा वह स्क्रीनशॉर्ट शेयर कर लिखती हैं- इन लोगों ने ही देखा है मुझे चुराते। कुछ भी बातें बनाते हैं लोग बस व्यूज आने चाहिए।
महवश ने ट्रोलर्स को सुनाई खरी-खोटी
महवश ने एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- रिश्ते में रहो ये किसी को करना। धोखा। ऐसे लोग खुद ही अपना कर्म होते हैं भाई छोड़ दे उसको खुद ही उदास मरेंगे ऐसे लोग ठीक है मैं आपको एक बात बताऊंगा, अगर आप कोई ऐसा व्यक्ति हैं जो धोखे से गुजर रहा है, तो उस व्यक्ति के लिए दुखी हों कि उसे यह एहसास नहीं हुआ कि ‘प्यार’ हर दिन नहीं होता है।
वह आगे लिखती हैं कि-माफ़ी क्या चीज़ होती है? कभी माफ़ नहीं करने का वरना दोबारा कुचल जाओगे। मैं अपने आखिरी रिश्ते में 3 बार माफ़ करके देख चुकी हूं किसी को भी आपको दो बार अपमानित न करने दें। बहुत मिल जाएंगे तब उनसे बेहतर। आराम करो! तारास खाओ उन पर वो बीमार हैं। पर तुम नहीं हो। सही इंसान के साथ ज़िंदगी बहुत छोटी है और गलत इंसान के साथ बहुत लंबी!

