Bollywood Gossips: रेखा (Rekha) बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस में से एक हैं, उन्होंने ने अपने हुस्न के जलवों से और अदाकारी से हर किसी को अपना दीवाना बनाया हुआ था। रेखा ने अब तक जितनी भी फिल्में की वो ज्यादातर हिट ही रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने 40 सालों के लंबे करियर में कई तरह की फिल्में की हैं इन फिल्मों में कुछ ऐसी भी फिल्में हैं, जिनमें उनका सेक्सी और बोल्ड अवतार भी शामिल है, जिनमें से एक फिल्म आस्था: इन द प्रिजन ऑफ़ स्प्रिंग एक रही। इस फिल्म में रेखा और ओम पुरी के Intimate Scene देख दुनियाभर में संसनी मच गई थी
रेखा ने दिए ओम पुरी के साथ बोल्ड सीन्स (Rekha Gave Bold Scenes With Om Puri)
दरअसल, साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘आस्था: इन द प्रिजन ऑफ़ स्प्रिंग’ में रेखा ने ओम ओम पुरी (Om Puri) के साथ काम किया था, जिसमें दोनों ने बोल्ड सीन्स भी दिए थे। फिल्म ‘आस्था: इन द प्रिजन ऑफ़ स्प्रिंग’ में रेखा और ओम पुरी के बीच एक सेक्स सीन फिल्माया गया था, जिसे देख थिएटर में लोग हैरान रह गए थे और इस बोल्ड Intimate Scene देने के बाद रेखा ने बेहद सुर्खियां बटोरी थी और हर जगह उन्ही के चर्चे थे।
रेखा हुई सेक्स सीन देते हुए बेकाबू (Rekha Lost Control While Giving Sex Scene)
लेकिन क्या आप जानते है? इस फिल्म में रेखा और ओम पुरी के इंटीमेट सीन की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ था जो आज भी चर्चा मे है। फिल्म ‘आस्था: इन द प्रिजन ऑफ़ स्प्रिंग’ में रेखा और ओमपुरी को एक कुर्सी पर सेक्स सीन देना था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ओम पुरी के Intimate Scene सीन देते हुए रेखा (Rekha) इतनी ज्यादा खो गईं और रियल हो गई कि कुर्सी तक टूट गई, क्योंकि कुर्सी भी रेखा और ओमपुरी का बोझ नहीं उठा पाई। फिल्म ‘आस्था: इन द प्रिजन ऑफ़ स्प्रिंग’ में ओम पुरी (Om Puri) रेखा के पति की भूमिका में नजर आए थे। इस ऑनस्क्रीन जोड़ी ने फिल्म में कुछ ज्यादा ही हॉट सीन दे दिए। अगर आप भी इस फिल्म को देखना चाहते हैं, को आप अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर देख सकते हैं।
और Bollywood Gossips के लिए जुड़े रहे Inkhabar से

