Categories: मनोरंजन

R Madhavan Movies: ‘आप जैसा कोई’ देखने से पहले देख लें आर माधवन की ये 5 रोमेंटिक फिल्में, फैंस ने खूब लुटाया था प्यार

R Madhavan Romantic Movies: 11 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर 'आप जैसा कोई' एक रोमांटिक ड्रामा फ़िल्म रिलीज हो गई है, जिसमें आर. माधवन और फ़ातिमा सना शेख मुख्य भूमिकाओं में हैं। 'आप जैसा कोई' देखने से पहले, आपको आर. माधवन की ये 5 रोमेंटिक फिल्में जरूर देखनी चाहिए।

Published by

R Madhavan Romantic Movies: 11 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर ‘आप जैसा कोई’ एक रोमांटिक ड्रामा फ़िल्म रिलीज हो गई है, जिसमें आर. माधवन और फ़ातिमा सना शेख मुख्य भूमिकाओं में हैं। फ़िल्म की कहानी श्रीरेणु (माधवन) की है, जो एक संस्कृत टीचर हैं, और मधु (फ़ातिमा), जो एक मॉडर्न फ़्रेंच टीचर हैं। दोनों की सोच और लाइफस्टाइल बिल्कुल अलग है, जहाँ श्रीरेणु पारंपरिक हैं, वहीं मधु मॉडर्न कपड़े पहनती हैं, शराब पीती हैं और राजनीति पर खुलकर बात करती हैं। दोनों प्यार में पड़ जाते हैं, लेकिन परिवार और समाज की सोच उनके रिश्ते के आड़े आती है। क्या ये दोनों इन सारी मुश्किलों को पार कर शादी कर पाएँगे? इसका जवाब 11 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर मिलेगा। ‘आप जैसा कोई’ देखने से पहले, आपको आर. माधवन की ये 5 रोमेंटिक फिल्में जरूर देखनी चाहिए।

तनु वेड्स मनु

साल 2011 में आई कंगना रनौत की फ़िल्म ‘तनु वेड्स मनु’ में माधवन ने मनु का किरदार निभाया था। एक एनआरआई डॉक्टर की साधारण भूमिका में उन्हें खूब पसंद किया गया। इस फिल्म के सीक्वल में माधवन की जोड़ी कंगना रनौत के साथ बनी। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल रॉय ने किया था।

तनु वेड्स मनु रिटर्न्स

आर. माधवन और कंगना रनौत की यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म एक शादीशुदा जोड़े की कहानी है, जिनके रिश्ते में मतभेदों के कारण दरार पड़ जाती है। इसी दौरान मनु की मुलाकात कुसुम से होती है, जो तनु जैसी दिखती है। फिल्म में कॉमेडी, इमोशन और ड्रामा का बेहतरीन संगम है।

साला खड़ूस

यह एक बॉक्सिंग ड्रामा फिल्म है जिसमें माधवन ने एक सख्त बॉक्सिंग कोच की भूमिका निभाई है, जो एक अनट्रेंड लड़की को ट्रेनिंग देकर उसे वर्ल्ड चैंपियन बनाना चाहता है। इसी बीच, थोड़ा रोमांस भी होता है जब लड़की अपने ही कोच से प्यार करने लगती है। तो क्या कोच खुद को इस प्यार से बचा पाता है और लड़की को वर्ल्ड चैंपियन बना पाता है? यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी। यह फिल्म खेलों में कड़ी मेहनत, लगन और राजनीति के मुद्दों को दर्शाती है।

रहना है तेरे दिल में

2001 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म में माधवन ने एक चंचल, थोड़े ज़िद्दी लेकिन दिल से रोमांटिक लड़के का किरदार निभाया था। उस समय भले ही इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन न किया हो, लेकिन आज भी इसे एक क्लासिक प्रेम कहानी माना जाता है। माधवन के ‘मैला’ अंदाज़ ने उन्हें लड़कियों के दिलों की धड़कन बना दिया था।

Zombie Movies: कोरियन थ्रिलर All of Us are dead के दीवाने देख लें ये जॉम्बी बेस्ड मूवीज, थर्रा उठेगी रूह

दिल विल प्यार व्यार

दिल विल प्यार व्यार 2002 में बनी एक हिंदी भाषा की ड्रामा प्रेम कहानी फ़िल्म है। इसमें माधवन, जिमी शेरगिल और संजय सूरी जैसे कई कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फ़िल्म में माधवन और नम्रता शिरोडकर की जोड़ी ने गहरी छाप छोड़ी थी। फ़िल्म में दोनों शादी के बाद खुशी-खुशी जीवन जीते हैं। दोनों गायक बनना चाहते हैं। विशाल, रक्षा से ज़्यादा गायक बनना चाहता है, लेकिन रक्षा गायिका बनने में कामयाब हो जाती है। इसके बाद, एक की सफलता और दूसरे की असफलता उनकी शादी के बीच आने लगती है।

Crime Thrillers: Mandala murders ही नहीं… डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आये ये प्रोजक्ट भी दर्शकों में भर रहे हैं थ्रिल, फैंस लुटा रहे हैं प्यार

Recent Posts

Aaj Ka Panchang: 15 दिसंबर, सोमवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है. सोमवार का…

December 15, 2025

पाक की एक बार फिर से हुई इंटरनेशनल बेइज्जती, रोते हुए ICC के पास पहुंचा PCB; एशिया कप के समय भी हुई थी फजीहत

Pakistan Cricket Board: PCB ने आगामी T20 वर्ल्ड कप टिकट बिक्री के प्रमोशनल पोस्टर से…

December 15, 2025

ट्रेन की छत पर लगे छोटे प्लेट्स आखिर क्यों होते हैं, जानिए क्या होता है इनका काम; क्यों हैं इतने महत्वपूर्ण?

Indian Railway Interesting facts: ये प्लेट्स केवल डिजाइन का हिस्सा नहीं होतीं, बल्कि इनका बहुत…

December 15, 2025

Explainer: सर्दियों में ज़्यादा चाय-कॉफी बन सकती है जोड़ों के दर्द की वजह, हो जाएं सावधान; एक्सपर्ट ने दी चेतावनी

Arthritis Winter Tips: स्वास्थ्य विशेषज्ञ अब चेतावनी दे रहे हैं कि सर्दियों की यह आरामदायक…

December 15, 2025