बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की अगली सीरीज का फर्स्ट प्रोमो रिलीज हो गया है. इस सीरीज का नाम मिसेज देशपांडे है जिसमें माधुरी का डार्क किरदार देखने को मिलेगा. सीरीज जल्द ही जिओ हॉटस्टार पर प्रीमियर होगी.
हॉटस्टार ने सीरीज का अनाउंसमेंट करते हुए एक प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा, एक ऐसा ट्विस्ट जो आपने सोचा नहीं होगा,. हॉटस्टार स्पेशल्स में मिसेज देशपांडे जल्द आ रही हैं.
टीजर में माधुरी ट्रेडिशनल अवतार में सजी धजी नजर आती हैं, जूलरी पहनी हुई होती हैं. वह मिरर के सामने जाकर बैठती हैं और अपना मेकअप और जूलरी उतारने लगती हैं और सिर नीचे झुकाकर जैसे ही ऊपर करती हैं, उनके चेहरे पर जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिलता है. उनकी ग्रे किरदार की झलक इस ट्रांसफॉर्मेशन के जरिए दिख जाती है.
सायकोलॉजिकल थ्रिलर है सीरीज
सीरीज के निर्देशक नागेश कुकुनूर हैं और मिसेज देशपांडे एक सायकोलॉजिकल थ्रिलर है. सीरीज की कहानी की ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माधुरी इसमें सीरियल किलर की भूमिका में दिखेंगी. उन्हें निगेटिव किरदार में देखना दर्शकों के लिए एक नया अनुभव होने वाला है. सीरीज की रिलीज डेट जल्द ही अनाउंस की जाएगी, माधुरी के अलावा सीरीज में प्रियांशु चटर्जी, दीक्षा जुनेजा और सिद्धार्थ चांदेकर भी नजर आयेंगे.
बता दें कि माधुरी ने 2022 में ओटीटी की दुनिया में कदम रखा था. वह प्राइम वीडियो की फिल्म मजा मा में नजर आई थीं. उनकी पहली ओटीटी सीरीज द फेम गेम थी.

