Categories: मनोरंजन

Exclusive: ‘जवान’ की वो कौन सी बात थी…जिसकी वजह से Shah Rukh Khan को मिला पहला National Award? जूरी ने खोल दिया राज

71st National Award: NewsX से बात करते हुए आशुतोष गोवारिकर ने कहा कि, मैं कहूंगा कि ये फैसला जूरी और उनके निर्णय पर निर्भर करता है, 2023 में तीन फिल्में रिलीज हुईं और जवान स्वाभाविक रूप से हमारी पसंद थी।

Published by Shubahm Srivastava

71st National Award: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के करियर में एक और सुनहरा पंख लग गया है। उन्होंने आज घोषित हुए 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में अपना पहला अवॉर्ड जीत लिया है। उन्हें बेस्ट एक्टर के सम्मान से नवाजा गया है और ये पहला नेशनल अवॉर्ड उन्हें फिल्म ‘जवान’ के लिए मिला है। 

शाहरुख को अपने 30 दशक के करियर में सैकड़ों अवॉर्ड्स मिले हैं लेकिन अब तक वो एक राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए तरस रहे थे और इस इंतजार के दौरान उन्होंने दुखी होकर बहुत बड़ी बात कह डाली थी। शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर का सम्मान मिलने पर राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए जूरी के अध्यक्ष आशुतोष गोवारिकर ने भी खुशी जाहिर की है। 

आशुतोष गोवारिकर ने क्या कहा?

NewsX से बात करते हुए आशुतोष गोवारिकर ने कहा कि, मैं कहूंगा कि ये फैसला जूरी और उनके निर्णय पर निर्भर करता है, 2023 में तीन फिल्में रिलीज हुईं और जवान स्वाभाविक रूप से हमारी पसंद थी। 

Related Post

आशुतोष गोवारिकर ने आगे कहा कि फिल्म में शाहरुख ने डबल रोल प्ले किया। उनकी एक्टिंग देख उस निर्णय पर पहुंचे की शाहरुख को ही बेस्ट एक्टर चुना जाएगा।  इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि ‘मैं खुश हूं कि शाहरुख को बेस्ट एक्टर चुना गया’।

Shah Rukh Khan ने National Award पर क्या कहा?

शाहरुख खान का ऑफिर 300 से भी ज्यादा बड़े अवॉर्ड्स से सजा हुआ है। जिसके बारे में वो कई बार इंटरव्यू में बता चुके हैं। ऐसे ही एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे नेशनल अवॉर्ड नहीं मिलने का दर्द शेयर करने को कहा गया तो उन्होंने कहा था कि ‘अगर मुझे नहीं मिला है तो मैं उसके लायक नहीं हूं। मुझे नहीं लगता कि मेरी कोई भी परफॉर्मेंस नेशनल अवॉर्ड के लायक थी’। शाहरुख खान ने ये भी कहा था कि वो रिटायरमेंट से पहले वो राष्ट्रीय पुरस्कार जीत कर ही रहेंगे।

Shah Rukh Khan: ‘JAWAN’ ने किंग खान को दिलाया पहला राष्ट्रीय पुरस्कार, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़ दिए थे सारे रिकॉर्ड…केवल 49 दिनों में…

Shubahm Srivastava

Recent Posts

Vishavdeep Singh Attri: कौन है मेजर विश्वदीप सिंह अत्री, जिन्हें मिला जीवन रक्षा पदक, क्या है इसकी वजह?

Indian Army Story: भारतीय सेना के मेजर विश्वदीप सिंह अत्री इन दिनों चर्चा में है.…

January 30, 2026

TG TET Response Sheet 2026: TS TET रिस्पॉन्स शीट 2026 जारी, जानें PDF कैसे करें डाउनलोड?

TG TET Response Sheet 2026: TG TET रिस्पॉन्स शीट 2026 जारी कर दी गई है.…

January 30, 2026