Categories: मनोरंजन

बॉलीवुड की इस खूबसूरत हसीना को नागार्जुन ने जड़े थप्पड़ ही थप्पड़, दर्द से थर-थर कांपने लगी थीं एक्ट्रेस, खबर जान साऊथ एक्टर से दूर भागेंगे आप

Nagarjuna slapped Isha Koppikar: बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर ने हाल ही में अपने करियर से जुड़ी एक ऐसी बात का खुलासा किया जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह घटना साल 1998 की है

Published by Heena Khan

Nagarjuna slapped Isha Koppikar: बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर ने हाल ही में अपने करियर से जुड़ी एक ऐसी बात का खुलासा किया जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह घटना साल 1998 की है, उस दौरान साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन ने अभिनेत्री के गालों पर लग-भग 14 से 15 थप्पड़ मारे थे और उनके चेहरे पर नागार्जुन के उँगलियों के निशान बन गए थे। इस दौरान ईशा कोप्पिकर ने याद किया कि आखिर क्या वजह थी कि सुपरस्टार को उन्हें जोरदार थप्पड़ मारना पड़ा। 

क्यों जड़े साउथ एक्टर ने थप्पड़

इस दौरान ईशा ने बताया कि यह घटना 1998 में आई फिल्म ‘चंद्रलेखा’ की शूटिंग के दौरान की थी, जिसमें वो साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के साथ थीं। ईशा ने बताया कि उन्होंने खुद नागार्जुन से उन्हें थप्पड़ मारने की गुजारिश की थी। मीडिया से बात करते हुए ईशा ने बताया कि उस वक्त वो एक्टिंग को लेकर काफी एक्टिव थीं और ‘मेथड एक्टिंग’ के जरिए किरदार में उतरना चाहती थीं। वहीँ ये वजह थी कि सीन को रियल दिखाने के लिए उन्होंने नागार्जुन को थप्पड़ मारने के लिए फाॅर्स किया। 

CM Yogi ने बहनों को दिया बड़ा तोहफा! रक्षाबंधन से पहले मालामाल हो जाएंगी UP की सभी औरतें, भाइयों को भी होगा बड़ा फायदा

जानिए क्या बोलीं ईशा

इस दौरान उन्होंने कहा- ‘ये मेरी दूसरी फिल्म थी। मैं उस सीन में गुस्सा ठीक से नहीं दिखा पा रही थी। बार-बार टेक हो रहे थे, कैमरा उस एक्सप्रेशन को कैप्चर नहीं कर पा रहा था। तब मैंने नागार्जुन से कहा, ‘नाग, तुमने सच में मुझे थप्पड़ मारा।’ पहले तो वो हिचकिचाए, बोले, ‘नहीं, नहीं…’, लेकिन जब मैंने जोर दिया और मुझे वो एहसास चाहिए। मैं अभी वो महसूस नहीं कर रही हूं। तो उन्होंने मुझे थप्पड़ मारा, लेकिन धीरे से।

फिर मांगी माफी

वहीँ फिर ईशा ने बताया कि सीन की मांग थी कि वो गुस्सा दिखाएं, लेकिन यह हो ही नहीं पा रहा था और इस वजह से बार-बार री-टेक हो रहे थे। इस सीन के लिए उन्होंने मुझे 14-15 थप्पड़ मारे थे। एक्ट्रेस ने कहा कि उस सीन की शूटिंग के दौरान मुझे इतने थप्पड़ पड़े कि आखिर में मेरे चेहरे पर निशान पड़ गए। नागार्जुन बहुत शर्मिंदा हुए। उन्होंने बार-बार माफी मांगी। लेकिन मैंने उनसे कहा, यह मेरी इच्छा थी, आपने कुछ गलत नहीं किया।

Heena Khan

Recent Posts

शिंकुला दर्रा बना विंटर टूरिज्म का नया हॉटस्पॉट, दिसंबर में उमड़े सैलानी; बर्फबारी के बीच जमकर उठा रहे आनंद

Kullu News: मनाली से लगभग 140 किलोमीटर और केलांग से 65 किलोमीटर दूर जांस्कर-लाहौल को…

December 14, 2025