Categories: मनोरंजन

इस दिन OTT पर रिलीज होगी Metro In Dino, जानें कहां और कब से देख सकेंगे सारा अली खान की ये फिल्म

Metro In Dino OTT Release: फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ चुकी है। आइए जानते हैं अनुराग बसु निर्देशित इस फिल्म को आप कब से और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

Published by Preeti Rajput
Metro In Dino OTT Release Date: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर अनुराग बसु की फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ 4 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। फिल्म में दो नहीं बल्कि कई स्टार्स मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख ने अहम रोल निभाया था। इस फिल्म को लेकर मेकर्स काफी उम्मीदें लगा रहे थे, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। इस बीच ‘मेट्रो इन दिनों’ की ओटीटी रिलीज डेट कंफर्म हो गई है। जो लोग यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं देख पाए हैं, वह इस फिल्म को घर बैठे एंजॉय कर सकते हैं। लेकिन इससे पहले आप जान लें कि यह फिल्म कब और कहां रिलीज हो रही है।

कहां देखें ये फिल्म?

बता दें कि फिल्म मेट्रो इन दिनों के राइट्स नेटफ्लिक्स ने हासिल कर लिए हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 29 अगस्त को रिलीज हो रही है। नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम के जरिए फिल्म की रिलीज डेट कंफर्म की है। पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- अगला स्टेशन: प्यार, दिल टूटना और थोड़ी सी उम्मीद मेट्रो…इन डिनो, 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर देखें।

कितना रहा फिल्म का कलेक्शन?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘मेट्रो इन दिनों’ 47 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। इसका भारत में कुल कलेक्शन 52.1 करोड़ रुपये का किया है। विदेशों में इसने 6 करोड़ की कमाई की है। इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 68.25 करोड़ रूपये तक था।

क्या है इस फिल्म की कहानी?

इस फिल्म में अलग-अलग जोड़ो की लव स्टोरी देखने को मिलने वाली है। इन सभी के जीवन में अलग-अलग तरह की दिक्कतें हैं। ये फिल्म साल 2007 में आई ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ की सीक्वल है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई थी। लेकिन इस फिल्म की कहानी और कास्ट लोगों को काफी पसंद आई थी।

 

Preeti Rajput
Published by Preeti Rajput

Recent Posts

बीटिंग रिट्रीट के कारण कल दिल्ली में ये रास्ता रहेगा बंद, जानें मेट्रो का हाल

New Delhi: 29 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने वाले बीटिंग रिट्रीट समारोह…

January 28, 2026

CUET UG सुधार विंडो 2 फरवरी से शुरू, जानें कैसे कर सकेंगे संशोधन

CUET UG 2026 registration last date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 2 फरवरी 2026 से एप्लीकेशन…

January 28, 2026

लिवर डैमेज के संकेत, आंखों से लेकर पेट तक दिखते हैं ये लक्षण; तुरंत टेस्ट कराना क्यों जरूरी

Symptoms of Liver Damage: लिवर डैमेज के लक्षणों को जितनी जल्दी हो सके पहचानना बहुत…

January 28, 2026

वेदों से लेकर रामचरितमानस तक, दिल्ली में गूंजा मुरारी बापू का संदेश

नई दिल्ली, जनवरी 28: प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु और सनातन धर्म की प्रखर आवाज मोरारी बापू…

January 28, 2026