Kiara Advani: एक्ट्रेस कियारा आडवाणी आज इंडस्ट्री की एक बड़ी एक्ट्रेस बन चुकी है। आज वह किसी पहचान की मोहताज नहीं है। कियारा ने इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए काफी मेहनत की है। सालों मेहनत करने के बाद आज उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली है।
कियारा की इस फिल्म से बदली किस्मत
कियारा ने पिंकविला से बातचीत में खुद अपनी जर्नी के बारे में खुलकर बातचीत की थी। उन्होंने बताया था कि- कई बार उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था। लेकिन एक फिल्म ने उनकी किस्मत बदल दी। उनकी झोली में एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी आ गिरी। जिससे उन्हें इंडस्ट्री में एक नई पहचान मिली।
कितनी है एक्ट्रेस की नेटवर्थ?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा आडवाणी की नेटवर्थ 40 करोड़ है। वह एक फिल्म के लिए 3-4 करोड़ तक चार्ज करती हैं। इसके साथ ही वह ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी खूब कमाई करती है। वह एक एएड का 1.5 करोड़ रुपये तक चार्ज करती है। कियारा को नई-नई मंहगी गाड़ियों का काफी शौक है।
इन फिल्मों में काम कर चुकी है एक्ट्रेस
कियारा ने 2014 में फिल्म फगली से इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके बाद वह फिल्म एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में दिखाई दी। इस फिल्म को लोगों ने खूब सारा प्यार दिया। इसके बाद मशीन, कबीर सिंह, गुड न्यूज, इंदू की दवानी जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। कियारा जल्द वॉर 2 में एक्शन करती हुई नजर आएंगी।

