Khushi Mukherjee Shocking Incident: एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी अक्सर अपने बोल्ड फैशन स्टेटमेंट को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। कई बार उन्हें इसी फेशनसेंस के कारण ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। कई बार खुशी और पैपराजी के बीच बहस तक हो चुकी है। खुशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, इन दिनों वह अपनी एक अलह पहचान बनाने के लिए जुट गई हैं।
खुशी मुखर्जी के साथ हुआ था बड़ा हादसा
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने एक ऐसा खुलासा किया, जिसे सुन हर कोई दंग रह गया। यह घटना बेहद डरावनी थी। Galatta संग बातचीत के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि- मैं फिल्म सत्ता परिवर्तन की शूटिंग के लिए भोपाल गई हुई थी। इस दौरान मैं एक होटल में रूकी थी, होटल काफी नॉर्मल था, फाइव स्टार नहीं था। उस रूम को डबर लोक करना पड़ता था, लेकिन एक बार में भूल गई, उस दौरान कमरे में कोई आया और मुझे इसका अंदाजा नहीं लगा। जब मैंने करवट ली, तो देखा कोई मुझे घूर रहा है। मैं डर के मारे काफी तेज चिल्लाई, मुझे लगा कोई भूत हैं क्योंकि काफी अंधेरा था। मेरी चीख सुनकर वहीं बगल के कमरे में रहने वाले लोग आ गए। लेकिन तब तक वो भाग चुका था।
एक्ट्रेस के कमरे में घुस आया था अनजान शख्स!
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि- मैंने उसके बाद रून सर्विस को कॉल कि मेरे कमरे में कोई आया था। लेकिन उन्होंने मुझे कहा कि मैम कोई नहीं था। मैंने सीसीटीवी चैक करने को कहा, तब मेरी नजर सीढ़ियों पर पड़ी। वहां एक टूटी चप्पल पड़ी हुई थी, मैंने सारे स्टाफ को ऊपर बुलाया।एक लड़के के पैर में चप्पल नहीं थी, मैंने उससे पूछा कि चप्पल कहा है तुम्हारी, तुम ही थे जो कमरे में आए थे। उसने स्वीकार कर लिया था कि हां मैं ही था। वह देखने में 18-19 लग रहा था, लेकिन उसने मुझे 15 साल उम्र बताई। मैंने जब पूछा कि तुमने ऐसा क्यों किया, तो वो बोला कि मुझे दी काफी पसंद हैं, इसलिए मैंने ऐसा किया।

