रियलिटी शो ‘Bigg Boss 19’ ने कई रिश्तों को जन्म दिया कुछ सच्चे, कुछ सिर्फ गेम का हिस्सा. लेकिन जिस रिश्ते ने दर्शकों का सबसे ज़्यादा ध्यान खींचा, वह था बसीर अली और नेहल चुडासमा की दोस्ती. दोनों के बीच की बॉन्डिंग शुरू में बेहद गहरी नज़र आई, लेकिन अब हालात कुछ और कहानी कह रहे हैं. सोशल मीडिया पर चर्चा है कि दोनों के बीच “अनफॉलो” ने इस दोस्ती की दिशा ही बदल दी है.
शो में पनपी दोस्ती
जब बसीर और नेहल चुडासमा पहली बार शो में साथ आए, तो उनके बीच एक अलग कनेक्शन दिखाई दिया. दोनों की बातचीत, हंसी-मजाक और एक-दूसरे का सपोर्ट फैंस को काफी पसंद आया. दर्शकों को लगा कि यह रिश्ता रियल है, सच्चा है. पर जैसे-जैसे शो आगे बढ़ा, दोनों के बीच छोटे-छोटे मतभेद दिखने लगे. कैमरे के पीछे कुछ ऐसी बातें सामने आईं जिनसे बसीर अली को गहरा झटका लगा.
बसीर अली का बयान “काश मैंने भरोसा न किया होता”
शो खत्म होने के बाद बसीर अली ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें कुछ क्लिप्स दिखाई गईं जहाँ नेहल ने उनके बारे में नेगेटिव बातें की थीं. उन्होंने कहा “जब कोई आपका दोस्त बनकर पीछे से बात करे, तो सबसे ज़्यादा दर्द वहीं होता है.” बसीर अली ने साफ किया कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि जिस इंसान पर उन्होंने भरोसा किया, वही उनके खिलाफ बोलेगा. यही वजह है कि उन्होंने अब नेहल से दूरी बनाने का फैसला लिया है.
सोशल मीडिया पर ‘अनफॉलो’ ने मचाया बवाल
बसीर और नेहल दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया. बस फिर क्या था, फैंस के बीच हंगामा मच गया. लोगों ने सवाल उठाए कि क्या यह सिर्फ एक गेम-स्ट्रैटेजी थी या वाकई में दोनों के बीच कोई गहरी दरार आ गई है.कुछ यूज़र्स ने बसीर का समर्थन किया, जबकि कुछ ने नेहल को ट्रोल किया.
नेहल चुडासमा ने आखिर क्या दिया बयान
वहीं नेहल चुडासमा ने अब तक इस पूरे मामले पर कुछ भी नहीं कहा है. लेकिन उनके न बोलने को भी लोग बहुत कुछ मान रहे हैं. फैंस का कहना है कि शायद वह शो के कॉन्ट्रैक्ट के कारण बात नहीं कर पा रही हैं या फिर उन्होंने बस चुप रहना बेहतर समझा.

