क्या आप जानते हैं कितने अमीर थे ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद, 40 से ज्यादा देशों की कर चुके हैं यात्रा

Anunay sood Net Worth : 32 वर्षीय ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद का दुबई में निधन हो गया. फोर्ब्स डिजिटल स्टार रहे अनुनय ने 46 देशों की यात्रा की थी. मौत का कारण अज्ञात है, परिवार ने निजता की अपील की है.

Published by sanskritij jaipuria

Anunay sood Net Worth : यूएई के दुबई में रहने वाले फेमस ट्रैवल इन्फ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय सूद का निधन हो गया है. उनकी उम्र केवल 32 साल थी. अनुनय की मौत की खबर उनके लाखों फैंस के लिए अचानक और दुखद थी. उनके परिवार ने इंस्टाग्राम के जरिए ये जानकारी शेयर की.

अनुनय सूद सोशल मीडिया पर काफी फेमस थे. उनके इंस्टाग्राम पर 14 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स थे और यूट्यूब पर उनके 3.8 लाख सब्सक्राइबर थे. उन्हें तीन साल लगातार (2022, 2023 और 2024) फोर्ब्स इंडिया की शीर्ष 100 डिजिटल स्टार्स सूची में शामिल किया गया.

Anunay sood Career : करियर और यात्राएं

अनुनय ने अपनी डिजिटल यात्रा की शुरुआत इंस्टाग्राम पर अपनी यात्राओं के एक्सपीरिएंस शेयर करने से की थी. बाद में उन्होंने दुबई में अपनी डिजिटल परफॉर्मेंस और मार्केटिंग एजेंसी स्थापित की. उन्होंने अब तक 46 देशों की यात्रा की थी और उनका लक्ष्य था कि वे दुनिया के सभी 195 देशों और क्षेत्रों का दौरा करें.

उनकी यात्रा और फोटोग्राफी का तरीका लोगों को बहुत पसंद था. अनुनय ने कई बड़े टूरिज्म बोर्ड्स के साथ काम किया, जिनमें स्विट्जरलैंड टूरिज्म, विजिट सऊदी और न्यूजीलैंड टूरिज्म शामिल हैं. उन्होंने यूट्यूब पर भी व्लॉग बनाए और कई अनोखी यात्राओं का एक्सपीरिएंस अपने लोगों के साथ शेयर किया.

Anunay sood Net Worth : अनुनय सूद की संपत्ति

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, अनुनय सूद की कुल संपत्ति लगभग 7-8 करोड़ रुपये थी. इसके अलावा इंस्टाग्राम ब्रांड डील से उन्हें महीने में लगभग 3800 से 5200 डॉलर की आमदनी होती थी और यूट्यूब से उन्हें 400 से 9000 डॉलर तक का मासिक आय होती थी.

उनकी डिजिटल यात्रा और फोटोग्राफी के कारण उन्हें भारत और विदेशों में समान रूप से पहचान मिली. वे न केवल एक कंटेंट क्रिएटर बल्कि एक प्रेरक व्यक्तित्व भी थे.

A post shared by ANUNAY SOOD | India 🇮🇳 (@anunaysood)

Anunay sood Death Reason : मौत के कारण  

अभी तक अनुनय सूद के निधन का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. उनके परिवार ने सभी फैंस से अनुरोध किया है कि वे उनकी निजता का सम्मान करें. अंतिम समय में वो अमेरिका के लास वेगास में थे. वहां के अधिकारियों ने भी अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

अनुनय सूद की मौत से टूरिज्म इंडस्ट्री और उनके लाखों प्रशंसक गहरे सदमे में हैं. उनके योगदान और यादें हमेशा उनके चाहने वालों के दिलों में जीवित रहेंगी.

sanskritij jaipuria

Recent Posts

सऊदी में मिले 1800 साल पुराने चीते के कंकाल, हड्डियां देख फटी रह गईं वैज्ञानिकों की आंखें

Cheetah Mummies: वैज्ञानिकों ने उत्तरी सऊदी अरब के अरार शहर के पास पुरानी गुफाओं से…

January 20, 2026

Aaj Ka Panchang: 20 जनवरी 2026, मंगलवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 20 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 20, 2026

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026