बोल्डनेस को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) एक बार फिर चर्चाओं में हैं. शर्लिन को उनकी फिल्मों से कम लेकिन टॉपलेस फोटोशूट और विवादों के कारण ज्यादा पहचान मिली थी. अब खबर आ रही है कि शर्लिन ने खूबसूरती बढ़ाने के लिए जो ब्रेस्ट इम्प्लान्ट्स करवाए थे, वे उसे रिमूव करना चाहती हैं. खुद शर्लिन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट डालकर इस बात की जानकारी दी है. शर्लिन ने इस कदम के पीछे की वजह भी बताई है. एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा है आइए जानते हैं.
दर्द से गुजर रहीं थीं शर्लिन इसलिए लिया फैसला
शर्लिन चोपड़ा ने अपने वीडियो पोस्ट में कहा, ‘दोस्तों, पिछले कुछ महीनों से मुझे ज़बरदस्त बैक पेन, चेस्ट पेन, नैक पेन, शोल्डर पेन और छाती में प्रेशर सा फील हो रहा था. लंबी मेडिकल इन्वेस्टिगेशन और डॉक्टरों से सलाह के बाद पता चला कि इसकी वजह हैवी ब्रेस्ट इम्प्लांट हैं’. शर्लिन आगे कहती हैं, ‘लाइफ में स्टैमिना और एजिलिटी लाने के लिए मैंने तय किया है कि ब्रैस्ट इम्प्लान्ट्स को हमेशा-हमेशा के लिए हटवा दिया जाए. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि अपनी कृपा मुझपर बनाए रखें और मेरी सर्जरी को सफल बनाएं’.
2004 में किडनी से जुड़ी बीमारी का किया सामना
साल 2004 में शर्लिन को एक ऑटो इम्यून बीमारी Systemic lupus erythematosus (SLE) हो गई थी कि जिसके चलते किडनी फेलियर तक की नौबत आ गई थी. एक्ट्रेस ने तब बताया था कि वे कभी मां नहीं बन सकतीं क्योंकि हेल्थ कंडीशन ऐसी नहीं है जिसके चलते वे कंसीव कर सकें. शर्लिन के अनुसार डॉक्टरों ने तो यहां तक कहा है कि यदि उन्होंने कंसीव करने का सोचा भी तो बच्चे या उनकी लाइफ के लिए ये खतरनाक साबित हो सकता है.

