‘रोडीज’ जैसे रियलटी शोज में बतौर जज बने नजर आ चुके रघु राम ने हाल ही में महिलाओं के प्रति अपनी राय व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि मर्दों की फिजिकल और मेंटल परेशानियों के पीछे की मुख्य वजह महिलाएं हैं. उन्होंने यहां तक कह दिया कि महिलाओं के सामने अपनी राय रखने के बजाए पुरुषों को हार्ट अटैक और सर्जरी ज्यादा आसान लगती है.
महिलाएं सबसे बड़ी समस्या
रघुराम ने पॉडकास्ट टू गर्ल्स एंड टू कप्स में कहा, महिलाएं बहुत बड़ी समस्या हैं क्योंकि वो कहती जरुर हैं कि उन्हें इमोशनली ओपन मर्द चाहिए लेकिन उन्हें ऐसा नहीं चाहिए होता है. जब पुरुष इमोशनल हो जाते हैं तो वो उन्हें ये कहकर रिजेक्ट कर देती हैं कि तुम तो लड़की जैसे हो, मैं तुम्हारे प्रति सम्मान खो चुकी हूं. महिलाओं की वजह से ही मर्द अपनी भावनाएं व्यक्त नहीं कर पाते, वो इसकी बजाए 60 की उम्र में हार्ट अटैक से मरना ज्यादा पसंद करते हैं.
रघु बोले, आदमी ही हार्ट अटैक से इसलिए मरते हैं क्योंकि जब हम ओपन-अप होते हैं तो लड़कियां हमें एक्सेप्ट नहीं करतीं. हमारे पास कोई ऑप्शन भी नहीं होता. ये कितना ही बुरा होगा? हार्ट अटैक आएगा? बाईपास सर्जरी होगी? हम सब कर लेंगे लेकिन मैं किसी भी महिला को ऐसा कुछ नहीं कहूंगा, जिसका वो इस्तेमाल बाद में आदमियों के खिलाफ ही करे.’
लड़कियां जेंटलमैन नहीं होती हैं
रोडीज में कई ऐसी लड़कियां थीं जिन्होंने हमारे कान लाल कर दिए, धुआं निकाल दिया और हमें जमीन पर गिरा दिया. मैं उनसे नोट्स ले रहा था.लड़कियां सज्जन नहीं होती हैं, वो तो लड़ भी सकती हैं लेकिन उनकी भी एक सीमा होती है. मर्दों की भी सीमा होती है लेकिन औरतों की कोई सीमा नहीं होती. वो बहुत चीखती-चिल्लाती हैं और जो कहती हैं वो बहुत बुरा लगता है सुनकर, हम बहुत डर जाते हैं.

