Your Fault का बोल्ड प्लॉट, फैन्स बोले , ये तो पिक्चर परफेक्ट है

“माई फॉल्ट" बस एक लव स्टोरी नहीं बल्कि उत्तेजना, आकर्षण, पैशन और कहानी की कहानी है. इसमें बोल्डनेस है, प्रलोभन है और साथ ही नाटकीय रोमांच भी है.

Published by

मूवीज देखना तो हम सब को पसंद होता है, लेकिन सारी फिल्में हमें अच्छी नहीं लगती और कुछ की तो कहानी भी समझ नहीं आती पर ज्यादातर ऐसा भी होता है कुछ मूवीज लोगों की लव लाईफ से जूड़ी होती है और कई लोग उस कहानी को देखकर खुद की जिंदगी के बारे में भी सोचते है लेकीन आज हम एक ऐसी फिल्म के बारे में बात करने वाले हैं. जिसे शायद आप सभी ने देख ली होगी या कहे देख रहे होंगे और कुछ इस मूवी के लास्ट पार्ट का इंतजार कर रहें होंगे, तो चलिए हम आपको बता दे की हम फ़िल्म My Fault (Culpa Mía) के बारे में जो अमेज़न प्राइम वीडियो पर 2023 में रिलीज हो चुकी है और युवाओं के बीच जबरदस्त धूम मचाई बल्कि एक बड़ा दर्शक वर्ग अपनी ओर खींचा।तो चलिए जानते है इस मूवी के बारे कुछ खास बाते


निर्देशन और निर्माण

फिल्म का निर्देशन डोमिंगो गोंजालेजने किया है और इसे पोकीप्सी फिल्म्स इसे प्रोड्यूस किया.अगर हम फिल्म की सिनेमैटोग्राफी, स्क्रीनप्ले और लोकेशंस की बात करे तो इसे एक ग्लैमरस टच दिया गया है और इसे अमेजन ने इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिलीज़ कर और बड़ा दर्शक वर्ग उपलब्ध कराया। फिल्म की सफलता रही कि तुरंत इसके सीक्वेल्स Your Fault (Culpa Tuya) और Our Fault (Culpa Nuestra) को बनाया गया वहीं, 2025 में इसका अंग्रेज़ी रीमेक माई फॉल्ट:लंदन भी बना, जिसे डैनी गर्डवुड और चार्लोट फास्लर ने निर्देशित किया था.

कलाकारों की दमदार परफॉर्मेंस

इस मूवी के मुख्य किरदारों की बात करें तो इस मूवी में निकोल वालेस के साथ नोहा ने रोल प्ले किया है, जिसमें हम आपको बता दे की दोनों की ऐक्टिंग इतनी अच्छी थी की लोगों ने रीयल लाईफ में भी उन्हें कपल मान लिया था और साथ ही हम आपको ये भी बता दे की लोगों को दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री इतनी स्ट्रॉन्ग रही की दर्शक तुरंत उनके इमोशंस और पैशन और पैशन से जुड़ गए।

कहानी और प्लॉट

Related Post

फिल्म की कहानी काफी काफी इंटेंस और ड्रामैटिक है. जिसमे नोहा अपनी माँ के साथ एक नए घर में शिफ्ट होती है और वहीं उसकी मुलाकात अपने नए स्टेप भाई निक से होती है. शुरुआत में दोनों के बीच झगड़े और तकरार होती है। मगर धीरे यह तकरार आकर्षण में बदलने लगती है. यहां से कहानी में रोमांस की एंट्री होती है, जो इसे और इंटेस बना देती है.हम आपको बता दे की दोनो के बीच की केमिस्ट्री स्कीन पर बेहद ह़ॉट और ग्लैमरस तरीके से दिखाई जाती है, लेकिन कहानी में टिव्सट आता है जब उनके रिलेशन को सब गलत मानते है लेकिन दोनों अपने दिल की आवाज़ सुनते हैं और कहानी में सस्पेंस भी है. नोह के पिता, जिसमें मृत समझा गया था, असल में ज़िंदा निकलते हैं और अपनी पुरानी दुश्मनी निकालने लौटते हैं.

आगे की झलक

सीक्वेल योर फॉल्ट  में नीक और नोहा के रिश्ते में और दूरीया बढ़ती जाती है। समाज,परिवार और उनकी अपनी कमजोरियाँ रिश्ते की परीक्षा लेती हैं.ऑवर फोल्ट तीसरे और लास्ट पार्ट है. जिसमें यह सवाल उठेगा कि क्या उनका प्यार वाकई लंबे समय तक टिक सकता है या नहीं.

Published by

Recent Posts

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026

भीख नहीं मांगी, लोग खुद देते थे पैसे! करोड़पति भिखारी की हैरान कर देने वाली कहानी

Indore Rich Beggar Mangilal: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिव्यांग भिखारी जो सालों से…

January 19, 2026