DNA Film: देश में हर साल सैकड़ों फिल्में बनती हैं लेकिन कुछ कहानियां ऐसी होती हैं जो हमारे दिलो-दिमाग को हिलाकर रख देती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं। यह फ़िल्म एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फ़िल्म है। आप इस फ़िल्म को ओटीटी पर देख सकते हैं। आईएमडीबी ने भी इस फ़िल्म को ज़बरदस्त रेटिंग दी है। हम जिस फ़िल्म की बात कर रहे हैं, वह एक तमिल फ़िल्म ‘डीएनए 2025’ है। इतना ही नहीं, यह फ़िल्म तेलुगु में ‘माई बेबी’ नाम से रिलीज़ हुई थी। दरअसल, यह फ़िल्म हॉरर के साथ-साथ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर भी है। आप इस फ़िल्म को डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म ‘जियो हॉटस्टार’ पर देख सकते हैं।
होश उड़ा देगी फिल्म की कहानी?
अथर्व मुरली और निमिषा सजयन ने इस फ़िल्म में शानदार अभिनय किया है, जो लोगों को काफ़ी पसंद आया है। दरअसल, इस फ़िल्म की कहानी अथर्व (आनंद) और उसकी पत्नी निमिषा सजयन (दिव्या) के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फ़िल्म में दिखाया गया है कि आनंद एक शराबी है, जो अब ठीक हो रहा है, जबकि उसकी पत्नी दिव्या बॉर्डरलाइन पर्सनालिटी डिसऑर्डर से ग्रस्त है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि अस्पताल में उनके बच्चे की अदला-बदली हो गई है, जिसके बाद आनंद सच्चाई का पता लगाने निकलता है, तब पता चलता है कि बच्चों की अदला-बदली एक गहरी साजिश के तहत अस्पताल से की गई थी।
जगह -जगह हो रही थी थू-थू, जब इस TV Actres ने की थी अपने ही ‘भाई’ से सगाई, फिर टूटा दिल
आपको बता दें कि यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। हालाँकि, अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘जियो हॉटस्टार’ पर रिलीज़ हो गई है। दरअसल इस फिल्म को IMDb ने 10 में से 7.4 की रेटिंग दी थी। आप इस फिल्म को हिंदी, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और तमिल में देख सकते हैं।

