क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी एक्स वाइफ धनश्री वर्मा की जोड़ी एक समय सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर थी। लेकिन, इस कपल ने 20 मार्च को एक दूसरे से अलग होने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी थी। इस खबर ने फैंस को चौंका दिया था। तलाक के बाद सोशल मीडिया पर एलिमनी अमाउंट को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है। लेकिन, दिलचस्प बात ये है कि धनश्री क्रिकेटर से शादी करने से पहले से ही करोड़ों की मालकिन हैं।
कौन हैं धनश्री वर्मा?
धनश्री एक जानी-मानी कोरियोग्राफर, यूट्यूबर और डेंटिस्ट हैं। उन्होंने अपने डांस टैलेंट से सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग बना रखी है। यूट्यूब चैनल पर लाखों सब्सक्राइबर्स हैं, जहां उनके डांस वीडियो को करोड़ों व्यूज मिलते हैं। इसके अलावा वो कई बड़े ब्रांड्स के साथ कोलैब भी कर चुकी हैं।
नेट वर्थ कर देगी हैरान
धनश्री की ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी-खासी कमाई होती है। अब वो तेलुगू फिल्म ‘आकाशम दाति वास्तव’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रख रही हैं। बता दें कि शादी के पहले से ही वो एक करोड़पति हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेट वर्थ करीब 24 करोड़ रुपए है। यही नहीं, यूट्यूब, इंस्टाग्राम प्रमोशन्स, लाइव डांस वर्कशॉप से भी उनकी अच्छी कमाई होती है। इसके अलावा उन्होंने रियल एस्टेट और स्टार्टअप्स में भी इन्वेस्ट किया हुआ है।
वायरल हो रहा पोस्ट
अब हाल ही में युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद धनत्री ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी है। दरअसल, हालही में युजवेंद्रे ने एक पॉडकास्ट में तलाक को लेकर कई सारी बातें की। जिसपर अब धनश्री ने पहली बार इसपर रिएक्शन दिया है। अब उनका ये पोस्ट इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है। जहां कुछ लोग उन्हें अप्रीशिएट कर रहे हैं तो कुछ उन्हें एक बार फिर ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि धनश्री ने युजवेंद्र के साथ सिर्फ पैसे के लिए शादी की थी। लेकिन, शादी से पहले की उनकी नेटवर्थ ने आपकी नजर में सबकुछ साफ कर ही दिया होगा।

