Dawood Ibrahim Daughter: दाऊद इब्राहिम की तलाश भारत कई सालों से कर रही है। साल 1993 के बम धमाकों का मास्टरमाइंड वही है। जानकारी के मुताबिक, दाऊद आतंकी मुल्क पाकिस्तान में छिपा बैठा है। खबर यह भी है कि पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई डॉन के हर संभव मदद करती है। दाऊद का दबदबा बॉलीवुड पर काफी ज्यादा रहा है, इस बात से तो हर कोई वाकिफ है। कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का नाम भी डॉन के साथ जुड़ता रहा है। यहां तक की गुलशन कुमार की मौत के पीछे भी दाऊद का हाथ था। डॉन के बारे में तो हर कोई जानता है, लेकिन उसके परिवार खासकर उसकी बेटी के बारे में शायद ही किसी को पता होगा।
बेहद खूबसूरत है दाऊद की बड़ी बेटी
दाऊद की बड़ी बेटी माहरुख के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। डॉन के पत्नी का नाम महजबीं उर्फ जुबीना जरीना है। दाऊद की दो बेटियां और एक बेटा है। बेटे का नाम मोइन इब्राहिम, बड़ी बेटी का नाम माहरुख और छोटी का नाम माहरीन है। माहरूख की शादी पाकिस्तान के क्रिकेटर रह चुके जावेद मियांदाद के बेटे जुनैद मियांदाद से हुई है।
साल 2006 में हुआ था निकाह
जुनैद और माहरुख का निकाह साल 2006 में हुआ था। दोनों का वलीमा दुबई के गैंड हॉटल हयात में रखा गया था। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई थीं। जिसमें वह ऊपर से लेकर नीचे तक मंहगे-मंहगे गहनों से लदी हुई थीं। माहरुख और उनके पति जुनैद काफी आलीशान जिंदगी जीतें हैं। दाऊद ने अपनी संपत्ति का बड़ा हिस्सा बेटी और दामाद को गिफ्ट कर दिया था।

